Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF (सीमा सुरक्षा बल ) के जवानों से भरी मेटाडोर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे वाहन में सवार 17 जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल जवानों को  पुलिस ने नारायणपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां  घायल जवानों का इलाज जारी है. इनमें से चार जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर ईलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.


बताया जा रहा है कि ये सभी जवान बीएसएफ 162 वीं बटालियन पुलिस कैम्प के जवान हैं. जवान रावघाट से अन्तागढ़ रेलवे स्टेशन आ रहे थे और इसी दौरान रावघाट-ताड़ोंकी मार्ग के बीच उनकी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि घाट में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे यह हादसा हुआ. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.


सभी जवान वाहन में सवार होकर छुट्टी में घर जा रहे थे


नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को दोपहर रावघाट  से अन्तागढ़  के लिए  बीएसएफ के 162 वीं बटालियन के जवान छुट्टी में घर जाने के लिए अन्तागढ़ रेलवे स्टेशन जा रहे थे. सभी जवान मेटाडोर वाहन में सवार थे. इस वाहन में 17 जवान सवार थे. रावघाट-ताड़ोंकी के घाट वाले मार्ग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन दो बार पलटी खाई, जिससे वाहन में सवार 17 जवानों को गंभीर चोट आईं. तुरंत इसकी सूचना मिलने पर नारायणपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और  घायल जवानों को एंबुलेंस की मदद से नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. चार जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. सभी जवान छुट्टी में घर जाने के लिए वाहन में सवार होकर अन्तागढ़ रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.


Chhattisgarh: कोरिया जिले में तय समयसीमा में पूरा नहीं हुआ पुल, सुरक्षा के इंतजाम भी मानकों के अनुसार नहीं