Narayanpur Violence: न्याय की मांग पर सड़कों पर उतरेगी ईसाई युवा मंच, नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप
छत्तीसगढ़ ईसाई युवा मंच के संस्थापक नरेंद्र भवानी ने कहा कि बस्तर में शांत माहौल को कुछ लोग बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ईसाई युवा मंच ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने का फैसला किया है.
Chhattisgarh Violence: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर उपजे विवाद के बाद बस्तर में माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले ही नारायणपुर की घटना को लेकर बस्तर के छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर बंद बुलाया था और बीजेपी ने भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. वहीं अब छत्तीसगढ़ युवा ईसाई मंच नारायणपुर के घटना के विरोध में 10 जनवरी को जगदलपुर से रायपुर तक 300 किलोमीटर की बाइक यात्रा निकाल रही है.
इस बाइक यात्रा के माध्यम से नारायणपुर में हुए विशेष समुदाय के लोगों पर हमला करने उनके घरों को तोड़फोड़ करने और गिरजाघरों को तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उन्हें न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे.
इस बाइक रैली में बस्तर संभाग के करीब 200 से 300 युवा मौजूद रहेंगे. शहर के लालबाग से यह बाइक रैली निकाली जाएगी. रैली का मुख्य उद्देश बस्तर में शांति का माहौल स्थापित करना है और जिन लोगों ने विशेष समुदाय के लोगों से गलत किया है उन्हें सजा दिलाना है.
स्वेच्छा से धर्मांतरण कर रहे लोगों पर हो रहा अत्याचार
छत्तीसगढ़ युवा ईसाई मंच के संस्थापक नरेंद्र भवानी ने बताया कि बस्तर में शांत माहौल को कुछ लोग बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही भारत के संविधान में दिए गए अधिकारों के तहत अपनी स्वेच्छा से मतांतरण करने वाले लोगों पर बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में अत्याचार किया जा रहा है, उनके घरों को तोड़ा जा रहा हैं, उनसे हिंसक मारपीट की जा रही है, साथ ही गिरजाघरों को तोड़ा जा रहा है. धर्म के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है, जिसके शिकार विशेष समुदाय के लोग हो रहे हैं. नारायणपुर में हुई घटना में विशेष समुदाय के लोगों से बुरी तरह से मारपीट की गई है.
यहां तक कि कई लोग अपनी जान बचाने जंगलों में छुपे हुए थे लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने ना तो पीड़ित के तरफ से एफआईआर दर्ज किया और ना ही मारपीट करने वाले लोगों पर घटना के बाद अब तक कोई कार्यवाही की है. इन पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ही 300 किलोमीटर की बाइक यात्रा निकाली जा रही है, छत्तीसगढ़ युवा ईसाई मंच की ओर से रैली निकाली जा रही है, इस रैली का नाम शांति रैली रखा गया है. अपने कई मांगों को लेकर युवा ईसाई मंच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 10 जनवरी को ज्ञापन सौंपेगी.
इसे भी पढ़ें: