छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण के विरोध में दो समुदाय के बीच हुए मारपीट और पुलिस पर हमले के मामले में पुलिस लगातार इस हमले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. पुलिस ने धर्मान्तरण के मामले में  कुल 6 अलग- अलग घटनाओ में एफआईआर दर्ज की है, और लगातार इस मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी कर रही है.


 नारायणपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अन्य लोगों की भी जल्द ही गिरफ्तारी कर लेने का दावा पुलिस कर रही है, दरअसल गिरफ्तार आरोपियों में चर्च में तोड़फोड़ करने, विशेष समुदाय के लोगो से मारपीट करने और पुलिस पर हमला करने के साथ ही मूल धर्म के आदिवासियों पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा मारपीट करने वाले आरोपी भी शामिल हैं.




घटना के 15 दिन बाद अब तक 46 लोगों को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में 100 से अधिक आरोपी हैं, जिनकी शिनाख्त कर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है.


6 अलग-अलग घटनाओं में एफआईआर दर्ज


बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि धर्मांतरण के मामले को लेकर नारायणपुर में उपजे विवाद के बाद लगातार पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है, जिन लोगों ने पुलिस के जवानों के साथ ही नारायणपुर के एसपी पर जानलेवा हमला किया था इनकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है, वही चर्च में तोड़फोड़ और विशेष समुदाय के लोगों से मारपीट और मूल धर्म के आदिवासियों पर विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा हमला करने के  मामले  में भी लगातार  आरोपियों की  गिरफ्तारी हो रही है.


आईजी ने बताया कि पूरे जिले में पुलिस निगरानी रखी हुई है और किसी तरह से दोबारा इस तरह के हालात पैदा ना हो इसके लिए विशेष ध्यान दे रही है, साथ ही  ऐसे लोग जिन्होंने इस दंगा की शुरुआत की थी उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार कर रही है, आईजी का कहना है कि कुल 6  एफआईआर अलग-अलग घटनाओं में दर्ज की गई है, और सभी में आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है.


फिलहाल अब तक 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने को लेकर लगातार पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है और घटना की वीडियो के माध्यम से आरोपियो की शिनाख्त में भी जुटी हुई है, आईजी ने बताया कि फिलहाल नारायणपुर में शांतिपूर्ण माहौल है.


इसे भी पढ़ें:


छत्तीसगढ़ का फिल्मी गांव, 90 साल पुराना मिट्टी का घर, यहां क्यों होती है ज्यादातर छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग