Naryanpur Naxal Attack: नारायणपुर में पुलिस कैंप पर नक्सली हमले का वीडियो आया सामने, धमाके से मच गई थी अफरा-तफरी
Naryanpur Naxal Attack News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में दो दिन पहले पुलिस के कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इस हमले के बाद अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है.
Chhattisgarh Naryanpur Naxal Attack News: नारायणपुर (Narayanpur) जिले में पुलिस कैंप पर हुए नक्सली हमले का वीडियो सामने आया है. हमले के बाद कैंप में अफरा-तफरी मच गई थी. जब नक्सलियों ने वहां विस्फोटक से धमाका किया था. वीडियो में हाथ में राइफल लिए जवान मोर्चा संभालते हुए और खुद को सुरक्षित करते हुए नजर आ रहे हैं. नक्सलियों द्वारा दागे BGL फटने का भी दृश्य इस वीडियो में नजर आ रहा है. यह हमला इराकभट्टी पुलिस कैंप पर दो दिन पहले हुआ था. जवानों की जवाबी कार्यवाई के बाद नक्सली उलटे पैर भाग गए थे. कैंप के दूसरी तरफ मौजूद मजदूरों ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था जिन्होंने इस सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
यह हमला 5 जून की शाम को हुआ था जिस दौरान नक्सलियों ने देसी बीजीएल दागे थे. उन्होंने चार बीजीएल दागे थे लेकिन उनमें से एक ही फटा जिस वजह पुलिस कैंप को बड़ा नुकसान होने से बच गया. कैंप में मौजूद पुलिस ने तुरंत एक्टिव होते हुए जवाबी कार्रवाई की जिस वजह से नक्सली भाग खड़े हुए.
#नक्सलियो ने #नारायणपुर मे हाल ही बने इरकभट्टी पुलिस कैम्प पर किया हमला, देसी #BGL से हमले की लाइव वीडियो आयी सामने,एक के बाद 4 BGL दागे,जवानो के जवाबी कार्यवाही में भागे नक्सली..@jptripathi2007 @ITBP_official #narayanpur #naxalattack pic.twitter.com/GovhQqwKqb
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) June 7, 2024
आधे घंटे तक चली गोलीबारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान राइफल लेकर भाग रहे हैं और इस बीच एक बीजीएल फटता है. धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद जानवर भी घबराकर भागने लगते हैं. हालांकि इस घटना में कोई जवान हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस घटना में 100 से अधिक नक्सली शामिल थे. दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी जो कि करीब आधे घंटे तक चली.
सड़क और पुल निर्माण से बौखलाए हुए हैं नक्सली
पुलिस कैंप पर हुए हमले को लेकर नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के कोहकामेहटा से इराकभट्टी होते हुए कुतुल तक स़़ड़क और पुल का निर्माण हो रहा है. विकास कार्यों को देखकर नक्सली बौखला गए हैं. इसलिए वे इस तरह के हमले कर रहे हैं. ये नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए इस तरह के हमले करते हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दलपत सागर का बुरा हाल, करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी साफ नहीं हुई जलकुंभी