Raipur News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आज से दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हो रही है. इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत 269 नेता नव संकल्प शिविर में शामिल होंगे. इसमें सबसे खास बात ये है ये मंथन पूरी तरह से गोपनीय है. मंथन में मीडिया के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. आगमी विधानसभा चुनाव और उदयपुर संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय पर मंथन कर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
आज से दो दिवसीय नव संकल्प शिविर की शुरुआत
दरअसल राजधानी रायपुर के कमल विहार में स्थित माहेश्वरी भवन में आज सुबह 11 बजे से छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ये कार्यशाला शुरू हो जाएगी. इस कार्यशाला में काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उदयपुर में कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर लगातार हार पर चिंतन किया है. बीते कई विधानसभा- लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने विपक्ष के रूप में अपने तेवर और रणनीति को लेकर मंथन किया. इसके अलावा पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले भारत जोड़ो अभियान चलाने जा रही है. अब छत्तीसगढ़ के नव संकल्प शिविर में इन जरूरी विषयों पर कांग्रेस के नेता चर्चा करेंगे और छत्तीसगढ़ में उदयपुर में हुए निर्णय को लागू करने की दिशा में कार्ययोजना बनाई जाएगी.
अंदर की एक तस्वीर नहीं आएगी बाहर
पहली बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कार्यशाला गोपनीय रखी जा रही है. कार्यक्रम की एक भी तस्वीर बाहर न आए इसलिए मीडिया के प्रवेश को भी वर्जित किया गया है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के अंदर मीडिया को प्रवेश नहीं मिलेगा. मीडिया के लिए कार्यक्रम हाल से पहले अलग पंडाल लगा है, जहां पर पार्टी के वरिष्ठ अधिकृत किये गए नेता मीडिया को कार्यक्रम की ब्रीफ समय-समय पर देंगे.
नव संकल्प शिविर में केवल 269 नेता भाग लेंगे
छत्तीसगढ़ में आयोजित कांग्रेस ने नव संकल्प शिविर में पार्टी के केवल 269 नेता भाग लेंगे. इसमें प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रभारी सचिव डॉ. चन्दन यादव, सप्त गिरी शंकर उल्का, मंत्रीगण, सांसद गण, विधायक, पीसीसी के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, निगम मंडल के अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्ष महापौर गण, जिला पंचायत अध्यक्ष गण सहित कांग्रेस के कुल 269 नेता भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: मध्य प्रदेश की बिजली से रौशन हो रहा छत्तीसगढ़ का ये गांव, जानिए क्या है वजह