छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में बड़ी वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के सब इंजीनियर और कर्मचारी का अपहरण कर लिया है. नक्सलियों ने अपहरण उस वक्त किया जब इंजीनियर सड़क का निरीक्षण करने निकले थे. बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोरनामनकेली में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नए सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इंजीनियर अजय रोशन और चपरासी लक्ष्मण परतगिरी 11 नवंबर को इसी सड़क का निरीक्षण करने गए थे. 36 घंटे बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है. सब इंजीनियर और चपरासी को नक्सलियों द्वारा अगवा करने की जानकारी मिल रही है.
दरअसल, नक्सली इलाके में लगातार सड़क निर्माण का विरोध करते आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नक्सलियों ने दोनों शासकीय कर्मचारियों का अपरहण कर लिया है. हालांकि बस्तर के आईजी सुंदरराज पी और बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने अब तक अपरहण की पुष्टि नहीं की है. वही PMGSY विभाग के कार्यपालन अभियंता ने 36 घंटे से दोनों ही कर्मचारियों के गायब होने की जानकारी दी है.
6 सदस्यीय टीम रवाना
दोनों ही शासकीय कर्मचारियों की तलाश में 6 सदस्यीय एक टीम को गोरनामनकेलि इलाके के लिए रवाना किया गया है. नक्सलियों द्वारा अपहरण की सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों समेत पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: