Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले नारायणपुर पुलिस ने नक्सलियों के अस्थाई कैंप को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. हालांकि यहां बड़ी संख्या में नक्सलियों की भी मौजूदगी थी, लेकिन जवानों के आने की सूचना मिलने पर पहले ही नक्सली कैंप छोड़ भाग निकले.
जवानों ने नक्सलियों के कैंप से आईईडी बम बनाने के लिए जरूरी सामान, विस्फोटक, एक्सप्लोसिव और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सली अपने कैंप में कुकर से आईईडी बम बनाने का सामान डंप कर रखे थे, सर्चिंग अभियान के दौरान यहां पहुंचे जवानों ने नक्सलियों का यह सामान बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि मतदान से पहले नक्सली इस इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने के नियत से आईईडी बम तैयार कर रहे थे, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया.
संतरी के सूचना पर कैम्प छोड़ भागे नक्सली
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, कांकेर लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नारायणपुर में भी BSF, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और डीआरजी के साथ ही जिला पुलिस बल लगातार अलग-अलग इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है.
इसी के तहत जानकारी मिली कि अबूझमाड़ के बड़ेरायनार के जंगल और पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना पर जिला पुलिस बल, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ की 16 वीं बटालियन के जवानों को इस इलाके में सर्चिंग अभियान के लिए भेजा गया.
इधर जवानों को आता देख नक्सलियों के संतरी ने इसकी सूचना नक्सलियों को पहले ही दे दी, जिसके बाद नक्सली अपने अस्थाई कैंप को छोड़ भाग निकले. हालांकि जवानों ने इन नक्सलियों पर फायरिंग भी की और घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन पहाड़ और घने जंगल का सहारा लेते हुए नक्सली भाग निकले.
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए लगातार आसपास के इलाक़ो में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बस्तर में पैरामिलिट्री फोर्स के हाथों में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कमान, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात