Chhattisgarh: एक लाख का इनामी नक्सल कमांडर ढेर, मुखबिरी के शक में गांव वालों को मार नदी में बहा देता था लाश
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान बीजापुर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मिलकर चलाया.
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) पुलिस को जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के नक्सल प्रभावित इलाके गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली (Naxalites) कमांडर को मार गिराया है, जबकि इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया जा रहा है. जवानों के मुताबिक मारा गया नक्सली माओवादी संगठन में जनमिलिशिया कमांडर था, जिस पर एक लाख रुपए का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था. मुठभेड़ थमने के बाद पुलिस ने मौके से नक्सलियों का विस्फोटक सामान और हथियार भी बरामद किया है.
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के मुताबिक दंतेवाड़ा के डीआरजी पुलिस की टीम और बीजापुर की डीआरजी और CRPF की संयुक्त जवानों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी. सूचना मिली थी कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार के जंगलों में 30 से 40 हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी है. इसके अलावा नक्सली संगठन के गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडियाम के भी होने की सूचना थी. मौके पर जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम उर्फ सोमलू को मार गिराया. मारे गए नक्सली कमांडर तोया पोटाम पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था तोया पोटाम
पुलिस के जवानों ने सर्च के दौरान घटनास्थल से हथियार और विस्फोटक सामान के साथ नक्सलियों का दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसपी ने बताया कि मारा गया नक्सली कमांडर तोया पोटाम कई आपराधिक मामलों में शामिल था. पुलिस मुखबिरी के शक में उसने कई ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. बीते साल ही नक्सली तोया पोटाम ने एक ही परिवार के मां-बेटी और पिता की हत्या कर दी थी और शव को नदी में बहा दिया था. इसके अलावा पुलिस पार्टी पर हमला, आईईडी ब्लास्ट कर नुकसान पहुंचाना, आगजनी और लूट जैसे कई आपराधिक मामले तोया पर दर्ज थे. एसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को गोली भी लगी है. मौके पर खून के धब्बे भी देखे गए हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: बीजेपी नेता असीम राय की हत्या की गुत्थी सुलझी, 11 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य शूटर अभी भी फरार