Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के माड़ इलाके में हुए पुलिस -नक्सली मुठभेड़ में मारे गए सभी 8 नक्सलियों के शवों को लेकर जवान शुक्रवार की शाम सुरक्षित दंतेवाड़ा मुख्यालय पहुंचे, तीन जिलों के DRG, STF और बस्तर फाइटर्स के सैकड़ों जवानों के द्वारा संयुक्त रुप से चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में माओवादी संगठन को काफी बड़ा नुकसान हुआ है
जवानों ने न सिर्फ मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है, बल्कि नक्सलियों का विस्फोटक सामान उनका दैनिक सामान और नक्सलियों के अस्थाई ट्रेनिंग कैम्प को भी ध्वस्त कर दिया है, नक्सली जिस माड़ इलाके को अपने लिए सबसे ज्यादा सेफ जोन मानते थे , इस इलाके में जवानों ने न सिर्फ धावा बोला बल्कि लंबे समय से इस इलाके में अपनी हुकूमत चला रहे नक्सलियों के ठिकाने को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है.
जवानों ने नक्सलियों को किया ढेर
इस ट्रेनिंग सेंटर में माओवादी के बड़े लीडर लड़ाकू नक्सलियों को ट्रेनिंग दिया करते थे, लगभग 1 एकड़ में फैले इस ट्रेनिंग सेंटर में जवानों ने नक्सलियों का कई सामान भी बरामद किया है. हालांकि अभी मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीन दिनों के ऑपरेशन में जवानों का सामना इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सली और माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर -16 के लड़ाकू नक्सलियों से हुआ, जिन नक्सलियों को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया है उनमें चार महिला और चार पुरुष नक्सली शामिल है.
जवानों ने इनके शवो के पास से उनके हथियार भी बरामद किए हैं, वहीं बीते साढ़े 4 महीनो में बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों ने अब तक 112 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है.
लगभग 1 एकड़ में नक्सलियों ने बना रखा था ट्रेनिंग सेंटर
दक्षिण बस्तर के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने पूरे ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियो के माड़ इलाके में ऑपरेशन "जल शक्ति" लॉन्च किया गया था, बीते 21 मई से दंतेवाड़ा नारायणपुर और बस्तर जिले के DRG एसटीएफ और बस्तर फाइटर के 500 से अधिक जवानों को बीजापुर और नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में मौजूद हंदावाड़ा और रेकावाया के जंगलों में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर भेजा गया , 23 मई गुरुवार की सुबह 8:30 बजे जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
चलाया सर्च अभियान
जवानों के मुताबिक यहां 60 से 70 नक्सलियों की मौजूदगी थी,पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 12 घंटे तक अलग अलग जगहों पर रुक रुक फायरिंग चली,जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए, देर शाम मुठभेड़ थमने के बाद जवानों ने इस इलाके में सर्च अभियान चलाया और घटनास्थल से 7 नक्सलियों का शव बरामद किया, इसके साथ ही नक्सलियों के हथियार और नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर को भी जवानों ने ध्वस्त किया.
गांव की तरह किया था डेवलप
डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि लगभग एक एकड़ में नक्सलियों ने अपना स्थाई ट्रेनिंग सेंटर बना रखा था, जहां नक्सली युवा लड़ाकू नक्सलियों को ट्रेनिंग दिया करते थे, लंबे समय से नक्सली यहां अपनी जनताना सरकार चला रहे थे, इस इलाकों को पूरे गांव की तरह नक्सलियों ने डेवलप किया था, जवानों के ट्रेनिंग सेंटर के तर्ज पर नक्सलियों ने अपना ट्रेनिंग सेंटर बना रखा था, यह पहली बार है कि जब जवानों ने इस माड़ इलाके में ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के ऐसे ठिकाने तक पहुंची और उसे ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की.
आईईडी बम मौके पर ही कर दिया नष्ट
इधर जवानो के ऑपरेशन से वापसी के दौरान नक्सलियों ने एसटीएफ की टीम पर भी हमला बोला, लेकिन तुरंत जवानों ने मोर्चा संभालकर जवाबी कार्रवाई की और एक नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया. वहीं जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने 15 किलो का आईईडी बम प्लांट किया था जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा सुरक्षित रूप से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस पूरे ऑपरेशन में जवानों ने लगभग 70 से 80 किलोमीटर पैदल घने जंगलों और ऊंची पहाड़ में चढ़ाई की.
माड़ डिवीजन के नक्सलियों से हुआ जवानों का सामना
डीआईजी कमलोचन ने बताया कि इस इलाके में लंबे समय से माड़ डिवीजन और पूर्वी बस्तर डिवीजन के अंतर्गत आने वाली इंद्रावती एरिया कमेटी का डीवीसीएम दीपक, कमलाकर, सपना उर्फ सपना अक्का प्लाटून नंबर - 16 का कमांडर मल्लेश के साथ बड़ी संख्या में बड़े नक्सली लीडरों की यहां मौजूदगी रहती थी, इसी इलाके में नक्सलियों ने अपना स्थाई ट्रेनिंग सेंटर बना रखा था, हालांकि इस मुठभेड़ में सभी बड़े नक्सली भाग निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन जवानों ने चार पुरुष और चार महिला नक्सलियों को मार गिराया , जिनकी शिनाख्ती की जा रही है.
वहीं घटनास्थल से जवानों ने नग 303 एक नग 312 बंदूक दो नग 12 बोर बंदूक, 7 BGL , दो कुकर आईईडी, वायरलेस सेट, बैटरी, पीट्टू और करीब 400 जोड़ी चप्पल, इसके अलावा सिलाई मशीन , चार एसबीएमएल भारी मात्रा में विस्फोटक , दवाइयां नक्सलियों के वर्दी और नक्सलियों का साहित्य और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: सरगुजा में बाली के भाई सुग्रीव की गुफा का है पौराणिक महत्व, अब लोगों की तरफ से उठी ये मांग