Chhattisgarh Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के बॉर्डर पर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के बॉर्डर पर लोहागांव पीडिया के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों की मारे जाने की खबर है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के PLGA कंपनी नंबर-2 के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई. जवानों ने अब तक 9 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया है. घटनास्थल से नक्सलियों के शवों के साथ SLR, 303 और 12 बोर हथियार भी बरामद हुए हैं. इस बात की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है.
माओवादी मूवमेंट की मिली थी सूचना
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ है. पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मंगलवार 3 सितंबर को जब सुरक्षाबल सर्च पर निकले थे, तो उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिम बस्तर डिवीजन में माओवादियों का मूवमेंट है. इसके बाद मंगलवार की सुबह 10.30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और दोनों पक्षों की ओक से रुक-रुक कर गोलियां चलीं.
एक सप्ताह पहले मुठभेड़ में मारे गए थे 3 नक्सली
मालूम हो, इससे पहले 29 अगस्त को भी 'एंटी नक्सल' ऑपरेशन के तहत नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को ढेर किया था.
लगातार जारी है ऑपरेशन 'एंटी नक्सल'
अगस्त में सुरक्षाबलों के जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए कई नक्सलियों को पकड़ा और ढेर किया . अगस्त की शुरुआत में भी दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. मुठभेड़ में एक हार्डकोर नकस्ली मारा गया था. साथ ही, हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए गए थे.
इसके लिए जवान बारिश के मौसम में उफनती इंद्रावती नदी को पार कर नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंचे थे. इसके बाद नक्सलियों के अस्थाई ठिकानों पर धावा बोल दिया था. हालांकि घने जंगल का फायदा उठाते हुए कई नक्सली भाग निकले थे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: धमतरी में घर के टॉयलेट में पानी पीने घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा