छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के कचलावारी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. वहीं घटनास्थल से एक घायल समेत दो नक्सली को गिरफ्तार भी किया है, हालांकि मारे गए नक्सली की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, वही कोर इलाके में हुई इस मुठभेड़ के बाद लगातार जवानों द्वारा इलाके में सर्चिंग की जा रही है.
बताया जा रहा है कि घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का सामान भी बरामद हुआ है, वहीं जवानों की टीम अब तक घटनास्थल से नहीं लौटी है. बीजापुर एसपी का कहना है कि जवानों के वापस लौटने के बाद मारे गए नक्सली की पहचान हो पाएगी. वहीं मौके से गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को भी जवानों द्वारा बीजापुर मुख्यालय लाया जा रहा है.
कई दिनों बाद मिली पुलिस को सफलता
बीजापुर के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नैमेड थाना क्षेत्र के कचलावारी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मंगलवार तड़के सुबह DRGके जवानों ने ऑपरेशन लांच किया और नैमेड थाना से जवानों की एक पार्टी इलाके में सर्चिंग के लिए निकली, इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले जवानों पर फायरिंग की.
लेकिन जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले, इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों की टीम ने एक पुरुष माओवादी का शव बरामद किया, वहीं एक नक्सली को पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया और घटनास्थल से भाग रहे एक अन्य नक्सली को भी जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
एसपी ने कहा कि इस मुठभेड़ में जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का दैनिक सामान और विस्फोटक सामान भी जवानो की टीम ने बरामद किया है, फिलहाल मुठभेड़ थम चुका है और जवान नक्सली के शव को और मौके से गिरफ्तार दो अन्य नक्सली को लेकर बीजापुर मुख्यालय लौट रहे हैं. एसपी ने कहा कि मारे गए नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है, वही मुख्यालय लाने के बाद उसकी शिनाख्ती हो पाएगी, फिलहाल सभी जवान सुरक्षित है और वापस मुख्यालय लौट रहे हैं. इधर बीते 15 दिनों में बस्तर पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में यह बड़ी सफलता हाथ लगी है.
जवानों ने किया 5 किलो का आईईडी बरामद
वहीं मंगलवार सुबह ही नारायणपुर जिले में पुलिस के जवानों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी बम को भी जवानो की टीम ने ढूंढ निकाला है. दरअसल जिले के छोटे डोंगरगांव के राजपुर के जंगलों में जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे इस दौरान जवानों को सूचना मिली कि नक्सलियों ने जंगल के रास्ते पखडण्डी पर आईईडी प्लांट लगा रखा है ,जिसके बाद मौके पर पहुंच BDS की टीम ने बम को ढूंढ निकाला, नक्सलियों ने लगभग 5 किलो का आईईडी बम प्लांट कर रखा था, जिसे सावधानी से निकालते हुए BDS की टीम ने इसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.
इसे भी पढ़ें: