Chhattisgarh: पहली बार छत्तीसगढ़ में मनाया गया CRPF का स्थापना दिवस, अमित शाह बोले- 'बस्तर में नक्सलवाद अब खात्मे की ओर'
गृहमंत्री अमित शाह ने 84वें स्थापना दिवस पर बस्तर में CPRF के जवानों को वीर चक्र से किया सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जवानों के महत्वपूर्ण योगदान से बस्तर में नक्सलवाद खात्मे की ओर है.

Bastar News: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 84वें स्थापना दिवस (CRPF 84th Foundtion Day) के मौके पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, 'पिछले कुछ सालों में बस्तर में नक्सली घटनाओं में काफी कमी आई है और इसमें सीआरपीएफ के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान है. गृह मंत्री ने कहा कि माओवादी से लड़ते राज्य में 763 जवानों की शहादत हुई है, लेकिन इन जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं गई. नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर सीआरपीएफ के जवान नए कैम्प स्थापित करने के साथ-साथ नक्सलियों को खदेड़ने में भी जवानों ने सफलता हासिल की है.'
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश में सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा और जनता की सेवा के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. यह पहली बार है जब दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर में CRPF ने अपना स्थापना दिवस मनाया है और स्थापना दिवस को लेकर जवानों में काफी उत्साह भी देखने को मिला है. जगदलपुर के करणपुर में स्थित सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर में आयोजित 84 वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली.
CPRF जवानों को वीर चक्र से किया सम्मानित
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने देश के लिए नक्सलियों और आतंकवादियों से लड़ते-लड़ते अपनी जान का बलिदान देने वाले CPRF जवानों को वीर चक्र से सम्मानित किया. साथ ही देश के कोने-कोने में अपनी सेवा दे रहे और उत्कृष्ट कार्य कर रहे सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को भी गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया. इसके बाद सीआरपीएफ के जवान और महिला कमांडोस ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए, जिसकी जमकर तारीफ की गई. अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि देश में सीआरपीएफ की 246 बटालियन है जो अलग-अलग विंग्स में अपनी सेवा दे रही है, खासकर सीआरपीएफ में कोबरा बटालियन आतंकवाद, उग्रवाद और वामपंथियों से पिछले कई सालों से लड़ाई लड़ रही है और सफलता भी हासिल कर रही है.
'बस्तर में नक्सलवाद अब खात्मे की ओर है'
अमित शाह ने कहा कि कुछ राज्यों से नक्सलवाद खत्म होने के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी अब नक्सली बैकफुट पर हैं और इसमें सीआरपीएफ का महत्वपूर्ण योगदान है. नक्सलियों से लोहा लेते कई जवानों ने अपनी शहादत भी दी है, लेकिन अब बस्तर बदल रहा है और गांव-गांव तक सीआरपीएफ के जवानों की पहुंच से अंदरूनी क्षेत्रो में सड़कों का जाल मजबूत कनेक्टिविटी और ग्रामीणों के विकास में भी सीआरपीएफ महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ के उत्थान के लिए कुल 174 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की सौगात दी गई, जिसमें बस्तर में घायल जवानों के लिए ट्रामा सेंटर खोलना भी शामिल था.
इसके साथ सीआरपीएफ के अधिकारियों के लिए आवास, रायपुर में नवनिर्मित CRPF भवन, आंध्रप्रदेश में भी सीआरपीएफ के लिए नए भवन को शामिल किया गया है, जिसका आज लोकार्पण भी किया गया. नक्सलियों के बैकफुट पर आने से अब बस्तर में गांव-गांव में केंद्र सरकार अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है और बस्तर में नक्सलवाद अब खात्मे की ओर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

