Dantewada News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. इस दौरान पूरे बस्तर में बंद का आह्वान किया है. अपने बंद को सफल बनाने के लिए बकायदा नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के भांसी रेलवे स्टेशन में दिनदहाड़े अपना बैनर लगाया है, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने शनिवार की शाम सादे वेशभूषा में पहुंचकर भांसी रेलवे स्टेशन में जगह-जगह बैनर लगाया, हालांकि इस दौरान स्टेशन में कोई भी रेलवे का सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. इसलिए आसानी से नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया.


इधर नक्सलियों के इस करतूत से दंतेवाड़ा पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. साथ ही इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थाना प्रभारियों को दिए है. वहीं रेलवे प्रशासन ने भी एहतियात बरतते हुए 28 जुलाई से 3 अगस्त तक जगदलपुर से दंतेवाड़ा तक सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है. 28 जुलाई से अगले 3 अगस्त तक दंतेवाड़ा से किरंदुल पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी. हालांकि इस दौरान मालगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा.


सप्ताह भर तक  नही चलेगी पैसेंजर ट्रेन 
दरअसल  नक्सली  विभिन्न पुलिस नक्सली मुठभेढ़ो में मारे गए नक्सलियों की याद में हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. अपने शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली बस्तर बंद का आह्वान करते हैं और बंद के दौरान अंदरूनी क्षेत्रो में चल रहे निर्माण कार्यो को प्रभावित करने से लेकर यात्री बसों और  के. के रेलमार्ग में भी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस साल भी नक्सली अपने बंद को सफल बनाने के लिए शहीदी सप्ताह शुरू होने के पहले ही संभाग के अलग-अलग जिलों में अपनी सक्रियता बढ़ा दिए हैं.


रेलवे कर्मचारियों में बना डर का माहौल 
शनिवार (22 जुलाई) शाम को नक्सलियों ने सादे वेशभूषा में पहुंचकर झांसी रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में शहीदी सप्ताह का बैनर लगाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 6 से 7 की संख्या में नक्सली रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे. उन्होंने अलग-अलग जगह पर बैनर लगाया और पर्चा फेंका. जानकारी मिलने के बाद रविवार (23 जुलाई) की सुबह पुलिस जवानों की टीम स्टेशन पहुंची और नक्सलियों का बैनर पोस्टर जब्त किया. हालांकि नक्सलियों ने स्टेशन में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन दिनदहाड़े स्टेशन में पहुंचकर बैनर लगाने से रेलवे कर्मचारियों में भी डर का माहौल बना हुआ है.


स्टेशन के आसपास बढ़ा दी गई सुरक्षा
इधर बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए पहले ही संभाग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं स्टेशन के आसपास भी अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है, इधर रेल प्रशासन ने भी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक विशाखापट्टनम से दंतेवाड़ा स्टेशन तक ही सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. अब अगले 28 जुलाई से 3 अगस्त तक दंतेवाड़ा से किरंदुल तक पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: अमित शाह की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ BJP की हाई लेवल मीटिंग, विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बनेगी ये रणनीति