Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने फिर दिखाई क्रूरता, मुखबिरी का आरोप लगा तीन ग्रामीणों को मार डाला
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर एक महिला समेत 2 युवाओं की हत्या कर दी. नक्सलियों ने इन पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था.
Naxal Murder 3 Villagers: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर एक महिला समेत 2 युवाओं की हत्या कर दी. नक्सलियों ने इन पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था. इन तीनों ही ग्रामीणों को नक्सली अपने साथ ले गए और गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार इलाके में गुरुवार की रात इनकी निर्मम हत्या कर शव को फेक दिया, नक्सलियों ने ग्रामीणों की हत्या कर एक बार फिर से इस इलाके में अपनी क्रूरता का परिचय दिया है.
जन अदालत लगाकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके इडिनार में नक्सलियो ने गुरुवार को जन अदालत लगाई थी. इस जन अदालत में इलाके के 4 से 5 गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. सैकड़ों ग्रामीणों के बीच नक़्सलियो ने युवा पुनेम, युवती मंगी समेत एक अन्य युवक को खड़े किया और इनके हाथों को रस्सी से बांध रखा था, नक्सलियो ने सभी ग्रामीणों के बीच इन तीनों युवा ग्रामीणों को खड़े किया, और जन अदालत के बीच पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया और धारदार हथियार से वार कर तीनों की हत्या कर दी. इधर इस मामले में बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और इस बारे में पता लगाया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों से भी संपर्क करने की कोशिश पुलिस कर रही है, एसपी ने कहा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इलाके में पुलिस की टीम नहीं पहुच सकी है. घटना की जानकारी मिली है और इलाके में पुलिस की टीम को भेजने की तैयारी की जा रही है.
अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज
इधर अभी तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी है. हालांकि बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने मृतकों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन वही इस घटना के बाद से परिजनों में गम का माहौल है इससे पहले भी नक्सलियों ने बीजापुर के अलावा बस्तर संभाग के अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पिछले 2 सालों में 20 से अधिक ग्रामीणों को इसी तरह जन अदालत में फैसला सुना कर मौत के घाट उतार दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बात कह रही है.
यह भी पढ़ें: