Sukma Latest News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा के कुन्देड़ के जंगलों में शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों का सामना नक्सलियों के बटालियन नंबर एक से हुआ था. जवानों ने बताया कि उनकी सूझबूझ से DRG को बड़ा नुकसान होने से टल गया और तुरंत बैकअप पार्टी की मदद मिलने से नक्सलियों को भी हमले का करारा जवाब मिला. दरअसल शनिवार को सुकमा में हुए नक्सली हमले की जानकारी लेने प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा सुकमा जिले के जगरगुंडा कैम्प पहुंचे हुए थे.
डीजीपी ने पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहे DRG के जवानों से बातचीत की और पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान जवानों ने डीजीपी को बताया कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए विशेप का एंबुश लगा रखा था और पूरी तरह से अत्याधुनिक हथियारों से लैस नक्सलियों ने जवानों पर कुन्देड़ गांव से पहले हमला किया.
नक्सलियों ने पहले जवानों पर BGL दागे उसके बाद बाइक में सवार जवानों पर फायरिंग कर दिया. 20 बाइक में करीब 40 जवान सवार थे और सबसे आगे एएसआई रामुराम नाग की बाइक थी, जिसमें पीछे जवान लछु भी सवार था, जैसे ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की तो पहली गोली रामुराम नाग के गले को चीरते हुए बाहर निकल गयी. जिसके बाद बाइक के पीछे बैठे जवान लच्छू ने जैसे तैसे कूदकर अपनी जान बचाई और मोर्चा संभाला.
जिसके बाद उसके पीछे आ रही बाइक में सवार वंजन भीमा और कुंजाम जोगा को गोली लगी, फायरिंग के तुरंत बाद सभी जवान संभल गए और नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की और उन पर भी यूबीजीएल दागे.
जवानों ने बताया कि नक्सलियों ने एक के बाद एक 200 से ज्यादा BGL जवानों पर दागे, लेकिन इनमें से कई BGL फटे नहीं, पेड़ों की आड़ लेकर नक्सली लगातार जवानों पर फायरिंग करते रहे इसी बीच मुठभेड़ में मौजूद जवानों ने बेकअप पार्टी को मुठभेड़ की सूचना दी जिसके बाद बैकअप पार्टी ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जवानों ने दावा किया कि पुलिस की गोली से नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है और एक के बाद एक नक्सली जवानों की गोली से जख्मी होते गए, इससे पहले कि जवान नक्सलियों की बॉडी रिकवर कर पाते हैं, घटनास्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर मौजूद बटालियन नंबर एक के नक्सलियों ने घायलों और मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवो को लेकर भाग निकलने में कामयाब हो गए.
देसी बैरल ग्रेनेड लॉन्चर से किया जवानों पर हमला
घटनास्थल में मौजूद जवानों ने बताया कि नक्सली वी शेप में एंबुश लगाकर जवानों को घेरकर फायरिंग की तैयारी में थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा जवानों को नुकसान पहुंच सके, लेकिन जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालकर वी शेप में मौजूद नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे नक्सली बैकफुट पर आएं और जवान नक्सलियों को खदेड़ने में कामयाब रहे. जवानों ने बताया कि बाइक में सवार 40 जवानो की तुलना में नक्सलियों की संख्या जवानों से 3 गुना ज्यादा थी, सभी नक्सली ऑटोमेटिक हथियारों से लैस थे और लगातार फायरिंग करने के साथ उन पर BGL दाग रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि नक्सलियों की कई BGL फटे नहीं जिससे जवानों को बड़ा नुकसान होने से बच गया.
जवानों ने बताया कि 200 से ज्यादा BGL नक्सलियों ने उन पर दागे, लेकिन इनमें से कई BGL फटे नहीं, वही जवानों ने पहले ही मोर्चा संभाल रखा था ऐसे में कोई भी जवान बीजीएल की चपेट में नहीं आया और नक्सलियों के फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया, जवानों ने डीजीपी को बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है और 7 से 8 नक्सलियों के मारे जाने का दावा जवानों ने किया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: अडानी मामले पर सरकार के खिलाफ पर्दाफाश रैली करेगी कांग्रेस, बैंकों के सामने प्रदर्शन की तैयारी