Naxalite Attack: बीजापुर में नक्सलियों ने फिर नये पुलिस कैंप पर किया हमला, पिछले 20 दिन में हुआ दूसरा अटैक
Naxal Attack News: बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर जिले के तररेम थाना क्षेत्र के गुंडेम गांव में पुलिस ने नई कैंप स्थापित किया है. यह इलाका नक्सलियों के लिए काफी सेफ जोन माना जाता है.
![Naxalite Attack: बीजापुर में नक्सलियों ने फिर नये पुलिस कैंप पर किया हमला, पिछले 20 दिन में हुआ दूसरा अटैक Naxalites attacked on police camp in Bijapur Chhattisgarh ann Six IED bombs recovered ann Naxalite Attack: बीजापुर में नक्सलियों ने फिर नये पुलिस कैंप पर किया हमला, पिछले 20 दिन में हुआ दूसरा अटैक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/17c7d78808fdd3133cda6d63f0f8040e1708000094874694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijapur Naxal Attack News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने नए पुलिस कैंप पर हमला किया है और 50 से ज्यादा यूबीजीएल दागे है. हालांकि कैम्प में मौजूद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की जिससे नक्सली भाग खड़े हुए और इस हमले से जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
इधर बीते 20 दिनों में नक्सलियों के कोर इलाके में खुले नए पुलिस कैंप में हमला करने का यह दूसरा मामला है. इस बार नक्सलियों ने बीजापुर जिले के गुंडेम गांव में हाल ही में खुले कैंप पर हमला किया है. मुठभेड़ थमने के बाद जवानों ने कैंप के आसपास से 50 से ज्यादा यूबीजीएल के खोखे बरामद किए हैं. इनमें से कई UBGL जिंदा बरामद किए गए है. साथ ही मौके से 5-5 किलो के 6 आईईडी बम भी बरामद किया है.
50 से ज्यादा यूबीजीएल दागे
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर जिले के तररेम थाना क्षेत्र के गुंडेम गांव में पुलिस ने नई कैंप स्थापित की है. यह इलाका नक्सलियों के लिए काफी सेफ जोन माना जाता है. इसी वजह से इस इलाके को नक्सली मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस ने हाल ही में नया कैंप स्थापित किया है, जहां सीआरपीएफ और DRG के जवान संयुक्त रूप से आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रहे हैं. गुरुवार (15 फरवरी) की सुबह बीजापुर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने इस कैंप पर हमला बोल दिया और एक के बाद 50 से ज्यादा यूबीजीएल दागे. हालांकि नक्सलियों ने काफी दूर से कैंप पर फायरिंग की और यूबीजीएल से अटैक किया.
5-5 किलो के 6 आईईडी हुए बरामद
फायरिंग की आवाज सुन तुरंत जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद जवान नक्सलियों को पीछे धकेलने में कामयाब हुए और पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. मुठभेड़ थमने के बाद जवानों ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कैंप के पास यूबीजीएल के खोखे और जिंदा बम के अलावा जवानों के साथ सर्चिंग पर निकली. BDS की टीम ने 5-5 किलो के 6 आईईडी बम बरामद किए जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया.
हमलों का दे रहे है मुंहतोड़ जवाब
आईजी ने बताया कि लगातार नक्सलियों के मांद में खुल रहे नए पुलिस कैंप से नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं और जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन जवानों के द्वारा मुंह तोड़ जवाब मिलने से नक्सली मैदान छोड़ भाग रहे हैं. आईजी ने कहा कि लगातार नक्सलियों के कोर इलाके माने जाने वाले क्षेत्रो को चिन्हांकित कर कैम्प खोला जा रहा है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए है और कैंप पर हमले कर रहे है. लेकिन जवान नक्सलियो के इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दो पूर्व विधायक BJP में हो सकते हैं शामिल, जानें- कौन किस पार्टी के?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)