Bastar Crime:  छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में नक्सलियों (Naxalites) का उत्पात जारी है. संभाग के 4 जिलों में नक्सली लगातार उत्पात मचा रहे हैं. बुधवार शाम को भी नक्सलियों ने सुकमा (Sukman) और बीजापुर (Bijapur) जिलों में वाहनों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं उन्होंने केबल बिछाने के काम में लगे मजदूरों की भी जमकर पिटाई की. पिटाई से बुरी तरह घायल एक मजदूर को सुकमा जिला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


सुकमा में नकसलियों ने बोलेरो को फूंका


दरअसल सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया, वही बीजापुर जिले में एक पोकलेन मशीन को जलाकर खाक कर दिया. बताया जा रहा है कि पोकलेन मशीन सड़क निर्माण कार्य में लगी थी और नक्सली सड़क बनने का लगातार विरोध कर रहे थे. बुधवार को करीब 10 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पोकलेन पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया. वहीं सुकमा जिले में भी बीएसएनल लाइन के लिए केबल बिछाने के काम में लगे स्थानीय मजदूरों और सरकारी कर्मचारियों को तुरंत काम बंद करने की चेतावनी देते हुए नक्सलियों ने बोलेरो वाहन में आग लगा दी.  साथ ही मजदूरों की भी जमकर पिटाई कर दी.


 इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों ही घटनास्थलों पर पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन तब तक नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो चुके थे. इधर नक्सलियों द्वारा मजदूरों की पिटाई करने के बाद मजदूर पूरी तरह से डरे सहमे हुए हैं.


बोलेरो में आगजनी के बाद की मजदूरों की पिटाई 
सुकमा एसपी सुनील शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंडा गांव के पास नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम  BSNL लाइन के लिए केबल बिछा रहे मजदूरों के पास पहुंची और मजदूरों में से एक की बेरहमी से पिटाई कर दी, इसके बाद उन्होंने काम में लगी बोलेरो को भी आग के हवाले कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी देते हुए वहां से भाग निकले. नकस्लियों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल मजदूर को उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है.


एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा मना करने के बाद भी BSNL की टीम और कांट्रेक्टर स्पॉट पर काम देखने के लिए पहुंचे हुए थे और इसी दौरान इनके आने की जानकारी नक्सलियों को लग गई जिसके बाद नक्सलियों ने इनकी पिटाई करने के साथ बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया. एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम भी भेजी गई थी लेकिन नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. फिलहाल मजदूरों से पूछताछ की जा रही है.


सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं नक्सली 
वहीं, नक्सलियों ने एक अन्य वारदात को बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के पोषणपल्ली में अंजाम दिया. नक्सलियों ने यहां एक पोकलेन वाहन को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि पोकलेन वाहन सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई थी और इस वाहन के आसपास कोई मौजूद नहीं था जिसके बाद यहां नक्सली पहुंचे और वाहन को आग के हवाले कर दिया. बता दें कि इस इलाके में सड़क निर्माण कार्य जारी है, काम को बंद करने के लिए नक्सली चेतावनी दे रहे थे जिसके बाद बुधवार को नक्सलियों ने वाहन में आग लगा दी. हालांकि इस वारदात में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई ,लेकिन बस्तर में बढ़ती घटनाओं के बाद इस इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: रमन सिंह ने बोले- 'सत्य परेशान हो सकता है लेकिन...', आय से अधिक संपत्ति मामले में सियासत तेज