Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने पुल को बम से उड़ाया, कोई हताहत नहीं
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर एक पुलिया को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर एक पुलिया को क्षतिग्रस्त कर दिया है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के भेज्जी थानाक्षेत्र में गोरखा और कोत्ताचेरू गांव के बीच बृहस्पतिवार रात को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर एक पुलिया के क्षतिग्रस्त कर दिया, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों ने बृहस्पतिवार रात इंजरम-भेजी मार्ग पर स्थित पुलिया को उड़ाने की कोशिश में विस्फोट किया था. पुलिस अधिकारी के अनुसार विस्फोट से पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं हुई लेकिन कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचने के कारण क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
Chhattisgarh News: छात्राओं को Facebook पर दिखाता था गंदी तस्वीरें, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा मरम्मत का काम शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित इंजरम से माओवादियों के गढ़ माने जाने वाले भेज्जी के बीच बनी यह सड़क रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले लोगों तक विकास पहुंचाने के लिए उसका इस्तेमाल किया जाता है.
सुंदरराज ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्मित इस तरह की पुलिया स्वास्थ्य कर्मियों को अंदरूनी क्षेत्रों के गांवों तक पहुंचने में भी मदद करती है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने नक्सलियों के जन-विरोधी और विकास-विरोधी चेहरे को एक बार फिर सबके सामने लाया है.