Bijapur News: शिक्षक हत्या मामले में नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, लिखी यह बात, जांच में जुटी पुलिस
बीजापुर जिले के पाताकुटरू इलाके में रविवार को पोटाकेबिन में पदस्थ एक शिक्षक अनिल चिडीयम की हत्या के मामले में नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है.
Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पाताकुटरू इलाके में रविवार को पोटाकेबिन में पदस्थ एक शिक्षक (Teacher) अनिल चिडीयम की हत्या के मामले में नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है. नक्सलियों ने अपने पर्चे में लिखा है कि उन्होंने शिक्षक की हत्या (Murder) नहीं की. मृतक अनिल चिडीयम से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में नक्सली संगठन बेकसूर लोगो की हत्या नहीं करती.
नक्सलियों (Naxals) ने अपने पर्चे में यह भी लिखा है कि शिक्षक की हत्या किसी और ने की है और इल्जाम नक्सली संगठन पर लगाया जा रहा है, इसके अलावा नक्सलियों ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि अगर इस हत्या के पीछे नक्सली संगठन के होने का थोड़ा बहुत भी शक है तो मृतक के परिजन जनता से इसकी जांच करा सकते है, इस पर्चे को नक्सलियों के कुटरु डिवीजन कमेटी ने जारी किया है.
नक्सलियो ने जारी किया पर्चा
दरअसल बीते रविवार को कुटरू थाना क्षेत्र के पाताकुटरू के रपटा गांव में रहने वाले शिक्षक अनिल चिडियम की लाश रपटा गांव से कुछ ही दूरी पर मिली थी, प्रारंभिक जांच में पुलिस शिक्षक की नक्सलियों द्वारा हत्या करना बता रहे थे ,हालांकि नक्सलियों ने मौके पर कोई पर्चा नहीं फेंका था और ना ही इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.. वही नक्सली संगठन के कुटरू डिवीजन कमेटी ने शिक्षक की हत्या को लेकर पर्चा जारी कर यह कहा है कि उन्होंने शिक्षक की हत्या नहीं की है.. और अगर परिजन को थोड़ा बहुत भी इस पर शक है तो जनता से इस हत्या की जांच करा सकते हैं.
पुलिस जांच में जुटी
इधर नक्सलियों द्वारा पर्चा जारी करने के बाद पुलिस शिक्षक की हत्या के मामले में पूरी तरह से जांच में जुट गई है, हालांकि पुलिस नक्सलियों के पर्चे की भी जांच कर रही है, इसके अलावा शिक्षक की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है, कुटरू डिवीजन के एसडीओपी अभिनव उपाध्याय का कहना है कि पुलिस ने शिक्षक की हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है और टीम बनाकर शिक्षक की हत्या के मामले में जांच कर रही है, उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही शिक्षक के हत्यारों को पकड़ा जाएगा, साथ ही नक्सलियों द्वारा जारी पर्चा की भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 264 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत