Sukma Latest News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी गांव के ओंधेरपारा में देर रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. नक्सली संगठन के कोंटा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया. हथियारबंद नक्सलियो ने इस घटना को अंजाम दिया है, इससे गांव में दशहत का माहौल है. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने घटना कि पुष्टि की है.
जिले के भेज्जी गांव के औंधेरपारा में मंगलवार की रात हथियारबंद वर्दीधारी नक्सलियों ने एक ग्रामीण की घर में घुसकर हत्या कर दी, ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और उसे घर से निकाल कर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
इस घटना को नक्सली संगठन के कोंटा एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है. हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं और ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है, इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि सुबह मौके पर पुलिस की टीम पहुंची थी और आसपास इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है, वहीं नक्सलियों का पर्चा भी पुलिस ने बरामद किया है, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के झारा गांव में पहली वारदात को अंजाम दिया है, जहां गांव के पूर्व उपसरपंच रामजी दोदी की नक्सलियों ने गला घोंटकर कर हत्या कर दी है.
इसे भी पढ़ें: