छत्तीसगढ़: महिला पर लगाया मुखबिरी का आरोप, नक्सलियों ने घर में घुस कर उतारा मौत के घाट
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने लक्ष्मी पदम नाम की एक महिला की उसके घर में हत्या कर दी. नक्सलियों ने महिला पर मुखबिरी का आरोप लगाया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या कर दी है. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार रात बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमारपुर गांव की है. जहां नक्सलियों ने बड़ी बेरहमी से 45 साल की एक महिला की उसके घर में ही निर्मम हत्या कर दी.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात नक्सलियों ने गांव में लक्ष्मी पदम (45) के घर में घुसकर उसके परिवार के सामने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि हत्या के बाद नक्सली उसका शव आंगन में छोड़कर फरार हो गए. लक्ष्मी के पति जगदीश पदम की पहले ही मौत हो चुकी है. ऐसे में पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो त्वरित घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया.
नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके पर नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला जिसमें उसने लक्ष्मी पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या करने वाले नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है. इससे पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में बुधवार को दो पूर्व सरपंच की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी.
राज्य सरकार को नक्सलियों के प्रभाव को खत्म करे
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का प्रभाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. राज्य की अन्य पार्टियां विष्णु देव साय को नक्सलियों के मामले में आए दिन घेरती है. राज्य में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि किसी निर्दोष की हत्या न हो. लक्ष्मी पदम की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में डर का महौल है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द नकस्लियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा? दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे अमित शाह