Chhattisgarh Latest: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यकर्ता की गला घोंट कर हत्या कर दी है. हत्या के बाद नक्सलियों ने उसपर मुखबिरी का आरोप लगाया है. बीजापुर में नक्सलियों की ओर से एक हफ्ते के अंदर यह 5वां हत्याकांड है, जिसे अंजाम दिया गया है. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक 35 साल की बीजेपी कार्यकर्ता की गला घोंट कर हत्या कर दी है.


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों ने इस घटना को मंगलवार रात को उस वक्त अंजाम दिया, जब कुडियम माडो नाम का व्यक्ति अपने घर पर था. इस दौरान नक्सलियों के एक समुह ने उसके घर पर हमला बोल दिया.


स्थानीय माओवादी ग्रुप ने ली जिम्मेदारी


अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कुडियम माडो की मौत नक्सलियों की ओर से उसका गला घोंटे जाने के बाद हुई है. अधिकारियों के मुताबिक घटनास्थल से नक्सल ग्रुप का एक पर्चा भी मिला है. हालांकि, पुलिस ने यह जानकारी भी दी है कि स्थानीय नक्सल ग्रुप ने इस घटना की जिम्मेदारी यह कहते हुए ली है कि कुडियम माडो पुलिस को मुखबिरी करता था, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई है. 


पुलिस चला रही है तलाशी अभियान


पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें बुधवार सुबह इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. 


बीते 4 दिसंबर को दो पूर्व सरपंच की जिले में अलग-अलग स्थानों पर हत्या कर दी गई थी. इनमें एक बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल था. वहीं, 6 दिसंबर को एक आंगनवाड़ी की महिला को भी नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. बीजापुर जिले में ही सात दिसंबर को नक्सलियों ने एक और महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.


नक्सली हिंसा में 60 से ज्यादा लोगों की मौत


पुलिस के मुताबिक मंगलवार की घटना के साथ ही इस साल अबतक बस्तर डिवीजन में अलग-अलग जगहों पर नक्सली हिंसा में 60 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. बस्तर डिवीजन में बीजापुर समेत सात जिले आते हैं. गौरतलब है कि जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 के बीच नौ बीजेपी नेताओं की हत्या की गई थी. 


ये भी पढ़ें: बीजापुर में जहरीला खाना खाने से एक छात्रा की मौत, 34 बच्चे अस्पताल में भर्ती, जांच के आदेश