Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दिखाते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने बीजेपी से जुड़े दो पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. नक्सलियों ने एक ही रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में इन दो पूर्व सरपंचों की हत्या की है.


पहले नक्सलियों ने इनका अलग-अलग इलाकों से अपरहण किया और उसके बाद बुधवार देर रात उनकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने शवों के पास पर्चे भी फेंके हैं. इसमें बताया गया है कि बीजेपी से जुड़े होने के कारण हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है. माओवादी  संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.


अपहरण के बाद हत्या


बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम और बिरयाभूमि गांव के पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का नक्सलियों ने दो दिन पहले अलग-अलग इलाकों से अपहरण किया था और पिछले दो दिनों से अपहरण कर अपने साथ रखा था.


बाजार से लौटते वक्त अपहरण


गडेर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सुखराम का नक्सलियों ने मुर्गा बाजार से अपहरण किया था और बिरयाभूमि गांव के पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण नक्सलियों ने बीते 3 दिसंबर को उनके भतीजी के अंतिम संस्कार से लौटते वक्त आदवाड़ा इलाके से उनकी पत्नी के सामने किया था. दोनों ही पूर्व सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है. 


10 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या


पिछले तीन वर्षों में नक्सलियों ने 10 से अधिक बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी है जिससे अंदरूनी इलाकों में रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं में डर का माहौल भी बना हुआ है. राज्य सरकार के द्वारा कुछ बीजेपी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई गई है लेकिन फिर भी नक्सली कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बना रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में टूटा रिकॉर्ड, 16 सालों में बुधवार रहा मुंबई का सबसे गर्म दिन, अब कैसा रहेगा मौसम?