Chhatisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में कुछ महीने से जवानों को दिन और रात में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की बार-बार सूचना मिल रही थी. कई बार इस ड्रोन को सर्चिंग के दौरान जवानों पर और सुरक्षा बलों के कैम्प के ऊपर भी मंडराते हुए देखा गया. इसके बाद बस्तर पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई और आखिरकार अब पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं कि यह ड्रोन किसी और के नहीं बल्कि नक्सलियों की है. 


दरअसल, नक्सली भी  पुलिस के तर्ज पर सुरक्षा बलों के कैंप और जवानों के सर्चिंग के दौरान ड्रोन से नजर रख रहे है. यह ड्रोन कई बार पुलिस के रडार में भी आये लेकिन जवानों को यह अंदाजा भी नहीं था कि यह नक्सलियों के ड्रोन हो सकते हैं. लेकिन हाल ही में तेलंगाना राज्य के कोत्तगुड़ेम भद्रादी पुलिस ने जब नक्सल सहयोगियों के पास से ड्रोन जब्त किया तो बस्तर पुलिस का शक यकीन में बदल गया कि नक्सली छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के फोर्स पर ड्रोन से नजर रख रहे हैं.


जवानो पर और पुलिस कैम्पो पर मंडराते देखा गया ड्रोन
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नक्सली सुरक्षाबल के जवानों और उनके ठिकानों पर ड्रोन के जरिए नजर रख रहे हैं. प्रारंभिक पड़ताल में जो बातें सामने आई हैं उससे पता चलता है कि बस्तर में सक्रिय नक्सली संगठनों के पास 10 से अधिक ड्रोन उपलब्ध हैं. नक्सली जिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आसानी से उपलब्ध है... 


शादी समारोह में वीडियोग्रॉफर जिस ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं ये वही ड्रोन है. इसे ऑपरेट करने के लिए विशेष ट्रेनिंग की भी आवश्यकता नहीं होती. चूंकि ड्रोन खरीदने और बेचने को लेकर नीति तय नहीं है. इसलिए इसका लाभ अब नक्सली भी उठा रहे हैं. आईजी का कहना है कि लगातार तेलंगाना के कई इलाके और बस्तर के सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जैसे इलाकों में जवानों ने अपने कैम्पो में और जंगलो में सर्चिंग के दौरान भी आसमान में ड्रोन को मंडराते हुए देखा है. 


ऐसे में अब जवानों को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं .साथ ही पुलिस कैम्पो  के ऊपर ड्रोन देखे जाने पर उसकी तुरंत पड़ताल करने के भी निर्देश दिए हैं. इधर इस इलाके में लगातार ड्रोन देखे जाने से  बस्तर में पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी इसे लेकर अब सतर्क  दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय में नक्सलियों के सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने में बस्तर पुलिस सफल रही है और प्रतिबंधित इलाकों में ड्रोन उड़ाने को लेकर कड़े नियम भी बनाये हैं. बीते कुछ समय से सुकमा. बीजापुर और नारायणपुर में सुरक्षा बलों के कैंपों के आसपास कई मर्तबे ड्रोन दिखाई दे चुका है.


भद्रादी पुलिस ने नक्सलियो का ड्रोन किया था जब्त
इधर हाल ही में  तेलंगाना के चेरला के नजदीक कोत्तगुड़ेम भद्रादी पुलिस ने नक्सलियो  के सहयोगी और उनके लिए कुरियर का काम करने वाले नागेश्वर राव. मल्लिकार्जुन राव और पोंगुलु उमाशंकर को जब  गिरफ्तार किया तब पूरा घटनाक्रम समझ में आया. उमाशंकर बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पामेड़ का रहने वाला है.. इनके पास से पुलिस ने लेंथ मशीन के साथ  ड्रोन बरामद किया. जो वे नक्सलियों के पास लेकर जा रहे थे. इससे स्पष्ट हुआ है कि नक्सली अब सुरक्षाबलो के मूवमेंट पर नजर रखने ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं. वही अब तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की पुलिस ड्रोन को लेकर सतर्कता बरतने की बात कह रही है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: महात्मा गांधी की हत्या पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा- 'नाथूराम अत्यंत व्यथित थे...'