Bijapur News: नक्सलियों ने PMGSY विभाग के प्यून को देर शाम किया रिहा, सब इंजीनियर अभी भी चंगुल में
बीजापुर में नक्सलियों ने कल देर शाम प्यून लक्ष्मण परतगिरी को रिहा कर दिया है, लेकिन सब इंजीनियर अजय रोशन को अभी तक नक्सलियों ने नहीं छोड़ा है.
PMGSY Engineer Kidnap By Naxalites: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सलियों द्वारा अपरहण किए गए PMGSY विभाग के दो कर्मचारियों में से एक प्यून लक्ष्मण को नक्सलियों ने देर शाम रिहा कर दिया है. वही विभाग के सब इंजीनियर अजय रोशन अभी भी नक्सलियों के चंगुल में है. दरसअल, गुरुवार सुबह सब इंजीनियर अजय रोशन और प्यून लक्ष्मण परतगिरी जिले के बीजापुर थाना क्षेत्र के मनकेली गोरना ग्राम में चल रहे PMGSY के तहत सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए हुए थे और 24 घंटे बीत जाने के बाद भी वापस नहीं आने से पीएमजीएसवाई विभाग के कार्यपालन अभियंता बलराम ठाकुर ने बीजापुर पुलिस को इसकी जानकारी दी थी और इस दौरान पुलिस को दोनों ही कर्मचारियों को नक्सलियों द्वारा अगवा करने की जानकारी मिली थी.
देर शाम प्यून को किया रिहा
गौरतलब है कि नक्सलियों ने कल देर शाम प्यून लक्ष्मण परतगिरी को रिहा कर दिया है, लेकिन सब इंजीनियर को अभी तक नक्सलियों ने नहीं छोड़ा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि सब इंजीनियर को नक्सली द्वारा किसी तरह का नुकसान ना पहुँचाया गया हो, इधर नक्सलियों के चंगुल से रिहा हुए प्यून लक्ष्मण ने अब तक मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा है. हालांकि लक्ष्मण से बीजापुर पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल सुबह तक अगवा सब इंजीनियर अजय रोशन को लेकर कोई सूचना मिलने की बात कही जा रही है.
इधर, बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि 6 सदस्य टीम सब इंजीनियर के खोजबीन के लिए रवाना हुई है. लेकिन टीम से अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है फिलहाल तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: