छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने इस बार वन विभाग को अपना निशाना बनाया है और जिले के बेनूर फॉरेस्ट रेंज में मौजूद पानीगांव के प्लांटेशन बीट में जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने फेंसिंग बाउंड्री को तोड़ने के साथ यहां लगे फारेस्ट के सभी बोर्ड में तोड़-फोड़ कर दी है. फेसिंग बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ दिया है. साथ ही मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी चस्पा किया है और इस इलाके में प्लांटेशन का काम बंद करने की चेतावनी वन कर्मचारियों को दी है. साथ ही फॉरेस्ट के नाकेदार को दोबारा काम शुरू करने पर जान से मारने की चेतावनी दी है.


जिसके बाद से इस इलाके में दहशत का माहौल है. बकायदा नक्सलियों ने अपने पर्चे  में PLGA के द्वारा प्लांटेशन बीट में तोड़फोड़ करने की बात स्वीकार की है. बताया जा रहा है कि नक्सली संगठन के बयानार एरिया कमेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद से इस इलाके में वन विभाग के कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. 


मौके पर काम बंद करने को लेकर फेंका पर्चा


नारायणपुर एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार से मिली जानकारी के मुताबिक बेनुर थाना क्षेत्र के नेतानार के पानीगांव में मौजूद फॉरेस्ट विभाग के प्लांटेशन बिट में नक्सलियों ने तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया है.


हालांकि नक्सलियों ने विभाग के किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन बाउंड्री वॉल तोड़ने के साथ वहां लगे बोर्ड और फेंसिंग बाउंड्री  वॉल को भी नक्सलियों ने तोड़ दिया है, इस घटना को मंगलवार सुबह नक्सलियों ने अंजाम दिया है. एडिशनल एसपी का कहना है कि सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.


 साथ ही फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों और नाकेदार  को भी इस इलाके में अकेले नहीं जाने कि समझाइश दी है,  उन्होंने कहा कि नक्सलियो द्वारा मौके पर चस्पा किए गए सभी पर्चो को पुलिस ने बरामद कर लिया है, साथ ही  कर्मचारियों को भी अंदरूनी क्षेत्रों में जाने से बचने की समझाइश  दी जा रही है, एडिशनल एसपी ने कहा कि फिलहाल इस इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.. और पता लगाया जा रहा है कि आखिर नक्सलियों ने फॉरेस्ट विभाग के प्लांटेशन बीट में किस वजह से यह तोड़फोड़ की है.


वन कर्मचारियों को घटनास्थल जाने से की मनाही


फारेस्ट  विभाग के डीएफओ का कहना है कि मंगलवार सुबह नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, हालांकि इस घटना के दौरान वहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, लेकिन नक्सलियों ने प्लांटेशन बीट के पूरे बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया है, साथ ही फारेस्ट के लगे बोर्ड को भी तहस-नहस कर दिया है, फिलहाल घटना के बाद किसी भी वन कर्मचारी को मौके पर नहीं जाने की समझाइश दी गई है, साथ ही  पुलिस में भी इस तोड़फोड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है, नक्सलियों के इस करतूत से वन विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: पीएम मोदी से बीजेपी विधायकों की मुलाकात टली! आज दिल्ली जाने वाले थे छत्तीसगढ़ BJP के नेता