Dantewada News: गढ़चिरौली में मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की याद में आज नक्सलियों ने भारत बंद का आव्हान किया है. नक्सलियों ने अपने भारत बंद को सफल बनाने के लिए कल रात बस्तर संभाल के अलग-अलग इलाकों में उत्पात मचाया. देर रात नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के भांसी रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी की फिश प्लेट निकाल दिया. जिसके वजह से किरंदुल से विशाखापट्टनम की ओर लौह अयस्क लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. पर नक्सलियों द्वारा दिए गए इस घटना के अंजाम से में मालगाड़ी की इंजन समेत 20 बोगियां पटरी से उतरी गई.
मालगाड़ी को बनाया निशाना
नक्सलियों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए दंतेवाड़ा के भांसी रेलवे स्टेशन के पास पटरी को उखाड़ दिया. जिससे मालगाड़ी के इंजन और 20 वैगन बेपटरी हो गए, बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में हथियार बंद नक्सलियो ने इस घटना को अंजाम दिया है. माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है. साथ ही मौके पर नक्सलियों ने मालगाड़ी के इंजन में बंद को सफल बनाने को लेकर बैनर भी बांधे हैं, इधर घटना की जानकारी लगने के बाद बेपटरी से बाधित हुई रेल मार्ग को क्लियर करवाने रेल कर्मचारी और सुरक्षा बल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है और मार्ग बहाल करने का कार्य जारी है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बांटे भारत बंद के पर्चे
नक्सलियों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भारत बंद के पर्चे बांटे हैं. उन्होंने आम लोगों से इस बंद को सफल बनाने का आव्हान किया है. नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद का असर बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर देखने को भी मिल रहा है. दरअसल, नक्सलियों ने यह बंद गढ़चिरौली में अपने मारे गए साथियों के याद में बुलाया है.
देर रात तक हो सकता है के.के रेल मार्ग बहाल
नक्सलियों द्वारा की गई घटना को लेकर जगदलपुर के स्टेशन मास्टर एस.एस चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों के द्वारा पटरी उखाड़ने से मालगाड़ी के 3 इंजन और 20 वैगन बेपटरी हो गए और रेलवे प्रशासन को इससे भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि इसका आंकलन अब तक नहीं किया गया है. इधर छत्तीसगढ़ के किरंदुल से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम को जोड़ने वाली के.के रेलमार्ग एक ही रेल लाइन है ऐसे में इस घटना से रेल मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. हालांकि सुबह से ही मौके पर रेल कर्मचारी, रेलवे पुलिस बल व जिला पुलिस बल भी पहुंच गए हैं और लगातार मार्ग को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इसके लिए देर रात तक का समय लग सकता है. वही किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी को उड़ीसा के कोरापुट स्टेशन में ही रोक दिया गया है और जब तक मार्ग बहाल नहीं हो जाता तब तक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी किरंदुल नहीं जा पाएगी. फिलहाल मार्ग बहाल करने का कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: भूपेश बघेल बोले- यूपी में अगले 15 दिनों में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य