Sukma News: नक्सलियों ने गांव वाले को उतारा मौत के घाट, 10 को मार डालने की चेतावनी भी दी, बताई ये वजह
सुकमा जिले के एर्राबोर इलाके में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है. नक्सलियों ने अपने पर्चे में 10 से अधिक गांव वालों का नाम लिखते हुए इसी तरह मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी है.
Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर इलाके में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है. ग्रामीण का नाम दारे नवीन है. आज तड़के सुबह कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीण की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है जिसमें दारे नवीन पर अवैध जंगल कटाई और अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.
नक्सली पर्चे में 10 से अधिक का नाम दर्ज
इसके अलावा नक्सलियों ने अपने पर्चे में 10 से अधिक अन्य ग्रामीणों का नाम लिखते हुए उन्हें भी जंगल कटाई करने और भूमि पर अवैध कब्जा करने पर इसी तरह मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी है. सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है.
दहशत का माहौल
नक्सलियों ने आज तड़के सुबह ग्रामीण दारे नवीन को घर से ले जाकर कुछ ही दूर पर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने ग्रामीण को चेतावनी दी थी, जिसके बाद आज सुबह दारे नवीन को मौत के घाट उतार दिया. इधर घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
वहीं नक्सलियों द्वारा शव के पास फेंके गए पर्चे में जंगल की अवैध कटाई और भूमि पर कब्जा करने के आरोप में 10 से अधिक लोगों के नाम हैं और उन्हें भी नक्सलियों ने खुले तौर पर नाम लिखकर चेतावनी दी है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एर्राबोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. पर्चे में लिखे जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है.
नक्सलियो के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वही शव के पास फेंके गए नक्सलियों के पर्चे में अन्य लोगों के नाम सामने आने के बाद सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: जीवनसाथी बनाने की बात कहकर नाबालिग लड़की का रेप, 25 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार