Chhattisgarh: नक्सलियों की सप्लाई चैन का पर्दाफाश! एक ट्रैक्टर विस्फोटक सामान के साथ 10 नक्सली गिरफ्तार
Chhattisgarh News: तेलंगाना पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के संयुक्त टीम को नक्सलियों की सप्लाई चैन को तोड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. साथ ही 10 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है.
Action on Naxalites: छत्तीसगढ़ से लगे तेलंगाना राज्य के भद्राद्री कोतागुड़ेम पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने नक्सली लीडरों तक पहुचाये जा रहे एक ट्रैक्टर विस्फोटक सामान के साथ 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन 10 नक्सलियों में 5 नक्सली छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के आवापल्ली के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि बड़े नक्सली लीडरों के कहने पर बड़ी मात्रा में बम बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कोडेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर और सैकड़ो की संख्या में जिलेटिन स्टिक्स ट्रैक्टर में भरकर नक्सली संगठन के जनमलिशिया सदस्यों द्वारा ले जाया जा रहा था.
मुखबिर की सूचना मिलने पर तेलंगाना के कोत्तागुडेम पुलिस और CRPF जवानों के सयुंक्त टीम ने सभी नक्सलियों को घेराबंदी कर धर दबोचा और इनके पास से एक बोलेरो वाहन, ट्रैक्टर से भरा विस्फोटक सामान और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
बीजापुर के पांच नक्सली भी शामिल
तेलंगाना पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के संयुक्त टीम को नक्सलियों की सप्लाई चैन को तोड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. साथ ही 10 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से ट्रैक्टर में भरा विस्फोटक सामान बरामद किया है. बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक सामान अलग-अलग इलाकों से लेकर और एक ट्रैक्टर में लोडकर नक्सलियों तक पहुंचाया जा रहा था, लेकिन मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तेलंगाना राज्य के भद्रादी कोत्तागुडेम पुलिस ने सप्लाई चैन का पर्दाफाश करते हुए 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
कोत्तागुडेम जिले के एसपी ने बताया कि तेलंगाना के मुलाकानापल्ली और दुमुकुडेमके ठिकाने में नक्सल संगठन द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक सामान रखने की सूचना मुखबिर से मिली थी सूचना पर कोत्तागुडेम पुलिस और सीआरपीएफ 141 बटालियन के जवानों की एक संयुक्त टीम गठित की गई जिसके बाद इस टीम को कार्रवाई के लिए इलाके में रवाना किया गया, जहां टीम ने इन इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाया और सर्चिंग के दौरान जंगल में छिपे कुछ नक्सली सुरक्षा बल के जवानों को देखकर भागने लगे लेकिन इन्हें जवानों ने घेराबंदी करते धर दबोचा, जिनके कब्जे से एक विस्फोटक सामान से भरा ट्रैक्टर वाहन एक बोलेरो वाहन और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है, एसपी ने बताया कि नक्सलियों से पूछताछ करने पर पता चला कि गिरफ्तार 5 नक्सली तेलंगाना के निवासी हैं और अन्य पांच नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली के रहने वाले हैं जो पिछले कई सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थे.
नक्सलियों के लिए विस्फोटक सामग्री सप्लाई किया करते थे. गिरफ्तार नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस को बताया कि यह विस्फोटक सामान नक्सली संगठन के बड़े लीडरों ने मंगवाया था और इसे लेकर वह उनके पास जा रहे थे. इसका उपयोग नक्सली क्षेत्र में किसी बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए कर रहे थे. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में पुलिस के सामने और कई बड़े खुलासे भी हुए हैं. फिलहाल, उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है, एसपी ने कहा कि नक्सलियों के कब्जे से बरामद की गई विस्फोटक सामान की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है.
हालांकि, तेलंगाना पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि विस्फोटक सामान कहां और किस इलाके में ले जाया जा रहा था. लेकिन जिस प्रकार से एक ट्रैक्टर विस्फोटक सामान को सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है, यह तेलंगाना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है और साल 2023 की तेलंगाना और छत्तीसगढ़ राज्य की नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई है. इधर गिरफ्तार नक्सलियों में 5 तेलंगाना राज्य के नक्सलियों के साथ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मुचाकी रमेश, सुरेश, लालू, सोढ़ी महेश और मावड़ी चैतू शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सलियों के संगठन में सक्रिय थे और नक्सलियों तक विस्फोटक सामान पहुंचाने का काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Balrampur: नशीले टैबलेट के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस से छुपने लग्जरी कार से करते थे स्मगलिंग