Sharad Pawar Resignation: शरद पवार ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी प्रमुख के पद से अचानक इस्तीफे के फैसले ने सभी राजनीतिक दलों को चौंका दिया. पवार के इस्तीफे को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कि शरद पवार के इस्तीफा देने की क्या वजह है. उन्होंने कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैं और उनके समकालीन बहुत कम ही नेता हैं जो अब राजनीति में सक्रिय हैं. छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि अभी भी वे राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन उन्होंने किस कारणवश इस्तीफा दिया यह कहना मुश्किल है.


बता दें कि आज मुंबई में अपनी आत्मकथा के संसोधित संस्करण के मौके पर शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उनके इस फैसले का पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग की.


गंदी राजनीति से तंग आकर दिया इस्तीफा- राउत
इससे पहले शिवसेनना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि पवार ने गंदी राजनीति से तंग आकर इस्तीफा दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शिवसेन सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे ने भी गंदी राजनीति से तंग आकर इस्तीफा दे दिया था. इतिहास अपने आपको दोहरा रहा है...लेकिन शिवसैनिकों के प्यार की वजह से उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेना पड़ा था...बालासाहेब की तरह शरद पवार भी महाराष्ट्र की राजनीति की आत्मा हैं.


'केवल महाराष्ट्र और देश के मुद्दों पर ध्यान दूंगा'
इस्तीफे का ऐलान करते हुए शरद पवार ने कहा कि राज्यसभा की सदस्याता के तौर पर उनके पास तीन साल क समय बचा है. उन्होंने कहा कि वह अब केवल महाराष्ट्र और देश के मुद्दों पर ध्यान देंगे.


Sharad Pawar News: शरद पवार के इस्तीफे पर पुराने सहयोगी तारिक अनवर बोले- 'भविष्य के लिए कोई न कोई प्लान...'