Jashpur News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2022) गुरुवार को जारी कर दिया. छत्तीसगढ़ का आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग 'मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना' के तहत प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय चलाता है. इसमें नक्सल प्रभावित जिलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उत्कृष्ट-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग,मेडिकल और वाणिज्य विषय से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. इस बार जशपुर के प्रयास विद्यालय के नौ छात्र-छात्राओं NEET की परीक्षा पास की है. 


कबसे चल रहा है जशपुर का प्रयास विद्यालय


प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर का संचालन 2018-19 से किया जा रहा है.इसी वर्ष शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पहली बार कक्षा 12वीं संचालित हुई हैं. पहली बार में ही 09 छात्र-छात्राओं की सफलता से संस्था के अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी.इस परीक्षा में इस विद्यालय की नेहा राजवाड़े ने 73.75 परसेंटाईल अंक के साथ नीट क्वालिफाई कर संस्था स्तर पर प्रथम रही. नेहा के अलावा भूपेंद्र राणा, चांदनी बंजारे, दीक्षा धुर्वे, देवेन्द्र कुमार, हेमलता धुर्वे, हिमांशु वर्मा, मोनिका बारीक, श्रद्धांजली पैंकरा ने NEET क्वालीफाई किया है. 


प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय चयन परीक्षा का आयोजन कर, मेरिट सूची के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाता है. जिसमें प्रदेश के सभी अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय और अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी व नक्सल प्रभावित घोषित जिले अथवा नक्सल प्रभावित जिले के ऐसे भू-भाग जो अनुसूचित क्षेत्र में शामिल नहीं हैं.वहां पर आदिवासी उप-योजना क्षेत्र में स्थित शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के विद्यार्थी चयनित होकर प्रवेश लेते हैं.


अधिकारियों ने दी बधाई


प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर में अध्ययन करने वाले ये छात्र साधन विहीन गरीब परिवारों से आते हैं. ये छात्र अपनी प्रतिभा के दम पर राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रयास आवासीय विद्यालय में चयनित हुए हैं. इन्होंने संस्थान में उपलब्ध बहुआयामी शैक्षणिक विकास के संसाधनों का इस्तेमाल कर सफलता हासिल की है. उनकी यह सफलता क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी. 


प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सफलता के लिए जशपुर कलेक्टर  रितेश अग्रवाल ने बधाई दी है.वहीं आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त बीके राजपूत ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक गोपेश मनहर एवं संस्था की प्राचार्य अमृता इंदवार ने भी सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की शुभकामनाएं दी हैं.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे दो नए जिलों की शुरुआत, क्या-क्या है नए जिलों में


Bastar News: रसोइया कर्मचारी संघ की हड़ताल, बस्तर में बच्चों को नहीं मिल रहा मिड-डे मील