Corona in Bastar:  छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी को बंद करने के आदेश जारी होने के साथ ही बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया है. रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले भर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि  कुछ जगहों पर इस नाइट कर्फ्यू का पालन हो रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र को छोड़ शहरी क्षेत्रों में अभी भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं पुलिस भी नाइट कर्फ्यू का पालन कराने में नाकामयाब साबित हो रही है. रात 9 बजे के बाद भी शहर के कई इलाकों में लोग नाईट कर्फ्यू का पालन नहीं हो रहा है और लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. पहले से ही सार्वजनिक स्थलों में मास्क पहनने को लेकर शासन प्रशासन आदेश जारी कर चुका है, लेकिन लोग लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे हैं, वही अब नाइट कर्फ्यू का भी सही तरीके से पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है, इधर पुलिस भी नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए गंभीर होती दिखाई नहीं दे रही है.


नाइट कर्फ्यू का नहीं हो रहा पालन
जगदलपुर शहर के मुख्य मार्गों में रात 9 बजते ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी गश्ती तो जरूर कर रही है लेकिन कुछ ही  जगहों को छोड़कर बाकी जगहों पर नाइट कर्फ्यू का पालन कराने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. रात 9 बजे के बाद भी शहर के लोग धड़ल्ले से घूम रहे हैं, नाइट कर्फ्यू को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं, इधर पहले से ही शहर के सभी व्यापारिक संस्थानों को भी रात 9 बजे तक दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं, बावजूद इसके शहर के मुख्य बाजारों में भी 9 बजे के बाद भी कई दुकानें संचालित की जा रही है. जिस वजह से कर्फ्यू का पालन नहीं हो पा रहा है, बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा का कहना है कि कर्फ्यू का पालन कराने के लिए बकायदा शहर में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गश्ती कर रही है और कुछ जगहों पर जवानों को तैनात भी किया गया है. हालांकि नाइट कर्फ्यू के  शुरुआती दिनों में कई जगह लोग लापरवाही बरत रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में पुलिस के द्वारा सख्ती बरती जाएगी और नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा.


एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़ रही 
गौरतलब है कि बस्तर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है, वहीं लगातार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है बावजूद इसके कोरोना को लेकर बस्तरवासी  गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं, फिलहाल पुलिस ने आने वाले दिनों में ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने की बात कही है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने गिरफ्तारी के बाद दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा


दंतेवाड़ा की डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला, जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला