Chhattisgarh Police: नए डीजीपी अशोक जुनेजा ने संभाला कार्यभार, अवस्थी संभालेंगे पुलिस अकादमी
छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. डीएम अवस्थी को हटाकर अशोक जुनेजा को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Police) के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. एक दिन पहले ही डीएम अवस्थी को डीजीपी पद से हटाए जाने के बाद अशोक जुनेजा को ये जिम्मेदारी मिली थी. बता दें कि अशोक जुनेजा 1989 बैच के आईपीएस हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाया है. वही, डीएम अवस्थी अब पुलिस अकादमी का कार्यभार संभालेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 नवंबर को गृह विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों के सामने नाराजगी जताई थी. इस दौरान उन्होंने चिटफंड कंपनियों के फरार संचालकों पर धीमी कार्रवाई को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई और आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.
नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण किया । pic.twitter.com/H4WyigBok4
— Chhattisgarh Police (@CG_Police) November 12, 2021
इसके अलावा सीएम चिटफंड संचालकों की संपत्तियों की नीलामी पर प्रगति ना होने से भी नाराज चल रहे थे. सीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों से जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को कहा था. उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार नहीं होना चाहिये.
राज्य शासन द्वारा श्री अशोक जुनेजा,भापुसे (1989) को पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ का कार्यभार सौंपा गया है
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 11, 2021
श्री जुनेजा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल ऑपेरशन/एस.आई.बी. एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल तथा एस.टी.एफ अतिरिक्त प्रभार के साथ ही पुलिस महानिदेशक का कार्यभार भी देखेंगे pic.twitter.com/kr6AomsMxE
ये भी पढ़ें: