छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Police) के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. एक दिन पहले ही डीएम अवस्थी को डीजीपी पद से हटाए जाने के बाद अशोक जुनेजा को ये जिम्मेदारी मिली थी. बता दें कि अशोक जुनेजा 1989 बैच के आईपीएस हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाया है. वही, डीएम अवस्थी अब पुलिस अकादमी का कार्यभार संभालेंगे.


बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 नवंबर को गृह विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों के सामने नाराजगी जताई थी. इस दौरान उन्होंने चिटफंड कंपनियों के फरार संचालकों पर धीमी कार्रवाई को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई और आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.






इसके अलावा सीएम चिटफंड संचालकों की संपत्तियों की नीलामी पर प्रगति ना होने से भी नाराज चल रहे थे. सीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों से जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को कहा था. उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार नहीं होना चाहिये.







ये भी पढ़ें:


Jabalpur News: गरीब महिला की मदद के लिए जबलपुर के कलेक्टर ने उठाया ऐसा कदम, जानकर आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है!


Lakhimpur Kheri: लखीमपुरी खीरी में हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी रहे लड़के को हाथी ने रौंदकर मार डाला