एक्सप्लोरर
Advertisement
New Parliament: नये संसद के उद्घाटन मामले में अब सोनिया गांधी का जिक्र, विधानसभा की नई बिल्डिंग पर सियासत तेज
28 मई को नई संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर भारत सरकार बड़े स्तर में तैयारी कर रही है. नई बिल्डिंग को बनाने का काम 2020 में शुरू हुआ था.
New Parliament Inauguration: भारत के नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इसपर बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई है. अब इस विवाद की आग छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी देखने को मिल रही है. जिस तरह नए संसद भवन को लेकर कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने में जुटी है. इसके जवाब में बीजेपी छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा के भूमि पूजन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से करवाने का मामला उठा रही है.
दरअसल गुरुवार को बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बीजेपी पूछ रही है छत्तीसगढ़ में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नया रायपुर में बन रहे नए विधानसभा(Chhattisgarh Vidhansabha) भवन का किस हैसियत से भूमिपूजन किया है? इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है और बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस (Congress) ने राज्यपाल का अपमान किया है. इसपर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है.
अमित शाह ने कही यह बात
अमित शाह ने मीडिया से कहा कि जब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का उद्घाटन किया था, क्या वह सही था. जब झारखंड, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ऐसा हुआ तो क्या सही था. लेकिन बीजेपी को लेकर ये लोग नकारात्मकता फैला रहे है. कांग्रेस पार्टी और उनके साथी राजनीति करके एक गलत उदाहरण पेश कर रहे है.मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में आपने क्या किया? राज्यपाल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया.
रमन बोले सोनिया गांधी और राहुल गांधी से करवाया भूमि पूजन
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस की दोहरी मानसिकता का उदाहरण यह है कि अटल नगर में बन रहे नए विधानसभा भवन का भूमि पूजन हुआ, तब प्रदेश की तत्कालीन राज्यपाल भी आदिवासी समुदाय की अनुसुईया उइके थीं. ऐसे समय में राज्यपाल के हाथों भूमिपूजन की जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बुलवाकर नए विधानसभा का भूमि पूजन करवाया, यहां तक कि शिलान्यास के पत्थर पर आदिवासी समुदाय की अनुसुइया उइके का नाम तक अंकित नहीं किया.
कांग्रेस का जवाब मोदी सरकार की गलती पर पर्दा डालने की कोशिश
बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ विधानसभा को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कांग्रेस का भी जवाब आ गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह दलीय प्रतिबद्धता और मोदी को खुश करने की नीयत से गलत बयानी कर छत्तीसगढ़ की विधानसभा के शिलान्यास और राज्यपाल से जोड़कर मोदी सरकार की गलती पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के शिलान्यास में राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष दोनों ही आमंत्रित थे. राज्यपाल व्यस्तता के कारण नहीं आई थी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुये थे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion