Chhattisgarh Politics: केंद्र में बीजेपी सरकार को 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है और केंद्र सरकार से 9 सवाल पूछ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी छत्तीसगढ़ पहुंचे है. प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. इसके अलावा उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन पर चल रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन को बाबा साहेब का अपमान बताया है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बाबा साहेब के अपमान का आरोप
दरअसल शनिवार दोपहर कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी(Pramod Tiwari) और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (Mohan markam) ने पीसी किया है. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो रहे है वहीं दूसरी ओर संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) करेंगे. ये बाबा साहेब के सपनों का अपमान होगा. प्रमोद तिवारी ने आगे बीजेपी(BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन का मुखिया का जो अधिकार है, जो देश का प्रथम नागरिक है. अनुरोध के बावजूद राष्ट्रपति (President) से उदघाट्न नहीं कराया जा रहा है. राष्ट्रपति आदिवासी है, महिला है, यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसा राजा हैं, जिसे अपनी फोटो फ्रेम में किसी और का नाम पसंद नहीं है.
कांग्रेस ने कहा विधानसभा और संसद भवन में फर्क होता है
छत्तीसगढ़ के विधानसभा भवन(Chhattisgarh Vidhansabha) के शिलान्यास को लेकर बीजेपी की तरफ से उठाए जा रहे सवाल पर प्रमोद तिवारी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा संविधान नहीं बनाते. संविधान का अधिकार संसद को है, संविधान का मुखिया राष्ट्रपति ही है. संसद और विधानसभा में ये फर्क होता है. उन्होंने कहा राष्ट्रपति के अपमान की बात नहीं, इनविटेशन में लिखा है लोकसभा(Loksabha) के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे, लेकिन राज्यसभा(Rajyasabha) के सदस्य मौजूद नहीं रहेगा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन भूमिपूजन पर बीजेपी का सवाल
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बीजेपी पूछ रही है छत्तीसगढ़ में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नया रायपुर में बन रहे नए विधानसभा(Chhattisgarh Vidhansabha) भवन का किस हैसियत से भूमिपूजन किया है? इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है और बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस (Congress) ने राज्यपाल का अपमान किया है.
इससे पहले अमित शाह ने क्या कहा था?
अमित शाह ने मीडिया से कहा कि जब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का उद्घाटन किया था, क्या वह सही था. जब झारखंड, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ऐसा हुआ तो क्या सही था. लेकिन बीजेपी को लेकर ये लोग नकारात्मकता फैला रहे है. कांग्रेस पार्टी और उनके साथी राजनीति करके एक गलत उदाहरण पेश कर रहे है.मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में आपने क्या किया? राज्यपाल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया.
ये भी पढ़ें