Chhattisgarh News: देश के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. विपक्ष केंद्र की बीजेपी सरकार को लगातार घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसी बीच बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के भूमिपूजन का मामला उठाकर विपक्ष पर पलटवार किया है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस से पूछा कि जब सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का भूमि पूजन किया था तो क्या वह सही था?


छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन तक पहुंचा नए संसद भवन का विवाद 
बीजेपी के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बयान जारी किया है. सीएम भूपेश ने शुक्रवार को रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य के मामले अंतर है. केंद्र में बीजेपी विपक्ष को पूछ नहीं रही है, ये दिक्कत है. छत्तीसगढ़ में हमने विपक्ष को पूछा और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. उनका भाषण दिलवाया गया. छत्तीसगढ़ में बातचीत करके सबकुछ तय हुआ था.


'शिलान्यास किया गया था उद्घाटन नहीं'
सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि उद्घाटन किया गया लेकिन ये बात गलत है क्योंकि विधानसभा का उद्घाटन नहीं भूमि पूजन किया गया था और उसमें विपक्ष भी शामिल हुआ था. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए थे, शिलापट्टिका पर उनका नाम भी है और वे मंच पर भी उपस्थित थे. उन्होंने भाषण भी दिया था और जो कुछ हुआ उसमें बीजेपी की सहमति थी. इसके आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली में विपक्ष को पूछना नहीं है, दिक्कत ये है. विपक्ष से बातचीत ही नहीं की गई है यहां(छत्तीसगढ़ में) बातचीत करके ही सबकुछ तय हुआ है. दोनों में बहुत अंतर है. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस से पूछा था ये सवाल
आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि जब सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का भूमि पूजन किया था, क्या वह सही था. जब झारखंड, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ऐसा हुआ तो क्या यह सही था लेकिन बीजेपी को लेकर ये लोग नकारात्मकता फैला रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और उनके साथी राजनीति करके एक गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में आपने क्या किया? राज्यपाल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: मोबाइल के लिए 20 लाख लीटर पानी बहाने वाले अधिकारी पर एक्शन, ट्विटर पर भिड़े CM और रमन सिंह