New Year 2024: सीएम साय के निर्देश पर DGP ने की हाई लेवल मीटिंग, नए साल के जश्न पर दिए निर्देश
CM Vishnu Deo Sai: सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद डीजीपी ने आज प्रदेश के सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षको एवं पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने आज प्रदेश के सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षको एवं पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को इस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए.
डीजीपी ने बॉर्डर पर अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश
बैठक में डीजीपी जुनेजा ने राज्य में अन्य राज्यों से धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए बार्डर इलाकों में निगरानी रखने के साथ ही चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच-पड़ताल के भी निर्देश दिए है. जिला कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग की आवश्यकतानुसार संयुक्त टीम बनाकर धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए है .
डीजीपी ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश
इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर लगाम लजाने के लिए डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में अपराधिक प्रवृत्ति एवं गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही शराब के अवैध क्रय-विक्रय, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, चैन स्नेचिंग तथा चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण करने तथा इनमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
डीजीपी अशोल जुनेजा ने विजिबल पुलिसिंग के साथ संपत्ति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये रात्रि गस्त एवं पुलिस पेट्रोलिंग की समीक्षा कर पुलिस मोबेेलिटी बढ़ाकर गुण्डे एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने को कहा है. उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को नववर्ष के आगमन के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुये भीड़-भाड़ वाले स्थानों यथा होटल, बाजार, मंदिर या अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: