Balrampur News: ठंड के सीजन के चलते इन दिनों पिकनिक स्थलों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है. बलरामपुर जिले के सभी पिकनिक स्पॉट हफ्ते के सातों दिन गुलजार नजर आ रहे हैं. अधिकांश पिकनिक स्थलों में चारों ओर जितनी सुंदरता होती रहती है, उतने ही खतरे भी रहते हैं. ऐसे में इन जगहों में सावधान रहना ही सुरक्षित रहता है.


गुजरते साल 2023 की विदाई और नये साल के स्वागत के लिए बलरामपुर जिले में पर्यटन स्थल तैयार है. पर्यटकों के लिए जिले का पलटन घाट, गौरलाटा, तातापानी और पवई वाटरफॉल सबसे खूबसूरत और पसंदीदा स्थान है. नये वर्ष की छुट्टियों में यह स्थान सबसे अधिक गुलजार रहता है. बलरामपुर जिले में ऐसे अनेकों दर्शनीय पर्यटन स्थल हैं, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. यहां के झरने, ऊंची पहाड़ियां, नदियां एवं सुंदर वादियां पर्यटकों के मन को मोह लेता है और एक अलग ही शांति का एहसास कराता है. ऐसे ही बलरामपुर जिले की कुछ प्रमुख जगहों के बारे में हम आपको बताएंगे.


पलटन घाट


पलटन घाट कन्हर नदी के बीच प्राकृतिक रूप से निर्मित सफेद और काले रंग के पत्थर यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. घने जंगलों और नदी पहाड़ों में घिरा हुआ यह पर्यटन स्थल अपने सौंदर्य से पर्यटकों को मोहित कर लेता है. पर्यावरण के सौंदर्य को निहारने यहां साल भर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है.


गौरलाटा


छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा बलरामपुर जिले के सामरी पाट क्षेत्र के कुसमी विकासखंड में स्थित है. गौरलाटा पहाड़ी की चोटी करीब 1225 मीटर ऊंचाई है. इस चोटी से छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर वन क्षेत्र की अद्भुत खूबसूरती नजर आती है. गौरलाटा पहाड़ी पर्वतारोहियों की पसंदीदा जगह है और ट्रैकिंग के लिए भी प्रसिद्ध है.


तातापानी


जिले का गर्म जल स्त्रोत तातापानी प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल है, जहां लोग धरती के अंदर से निकल रहे गर्म पानी को देखने के लिए आते हैं. यहां प्राचीन शिव मंदिर है, बाद में प्रशासन के द्वारा यहां भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा की स्थापना की गई है. यहां प्रति वर्ष 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाता है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग आते हैं.


पवई वाटरफॉल


जिले में चनान नदी पर पवई वाटरफॉल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. काफी ऊंचाई से गिरता यह झरना नये उत्साह और उमंग से पर्यटकों के मन को मोह लेता है. यह वाटरफॉल चारों तरफ से जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सीएम विष्णु देव साय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करेंगे रोड शो, जशपुर में करेंगे विकास कार्य का लोकार्पण