सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NHM Chhattisgarh की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 25 नवंबर शाम 5 बजे है. कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑफशियल वेबसाइट cghealth.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
2700 पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जिलों में 2700 पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्य उम्मीदवारों को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा के स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में नियुक्ति मिलेगी.
कहां कितनी वैकेंसी?
रायपुर में 500, बिलासपुर में 700, दुर्ग में 480, बस्तर में 500 और सरगुजा में 520 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
क्या है योग्यता?
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का नर्सिंग से BSc या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके अलावा 1 जनवरी 2021 तक अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 5 साल की छूट दी जाएगी. भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांग को नियम के अनुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा.
आवेदन शुल्क
विकलांग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शु्ल्क, अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरुष) अभ्यर्थियों को 200 रुपये और अनारक्षित वर्ग (पुरुष) को 300 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा.
ये भी पढ़ें: