Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सोमवार को नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. शाम तक इसकी सूची भी जारी कर दी गई. सूची के मुताबिक 2011 बैच के संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कोरिया से पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव बनाए गए हैं. वहीं डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा से पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा होंगे, जबकि प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा से पुलिस अधीक्षक धमतरी बनाए गए हैं. इसके अलावा प्रफुल्ल ठाकुर पुलिस अधीक्षक धमतरी को पुलिस अधीक्षक कोरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा से पुलिस अधीक्षक महासमुंद होंगे. इसके अलावा नई सूची के मुताबिक दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक महासमुंद से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव होंगे. वहीं सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव को नक्सली क्षेत्र दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे अब पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा होंगे. इस सूची में शामिल प्रखर पाण्डेय सेनानी छठवीं वाहिनी रायगढ़ से अब पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा होंगे. वहीं डी.श्रवण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव से सेनानी छठवीं वाहिनी रायगढ़ के रूप में पदस्थ किया गया है.
एक नजर आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर
- 2011 बैच के संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कोरिया से पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव बनाए गए.
- डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा से पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा होंगे.
- प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा से पुलिस अधीक्षक धमतरी बनाए गए.
- प्रफुल्ल ठाकुर पुलिस अधीक्षक धमतरी से पुलिस अधीक्षक कोरिया होंगे.
- विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा से पुलिस अधीक्षक महासमुंद होंगे.
- दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक महासमुंद से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव होंगे.
- सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव से पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा होंगे.
- प्रखर पाण्डेय सेनानी छठवीं वाहिनी रायगढ़ से पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा होंगे.
- डी.श्रवण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव से सेनानी छठवीं वाहिनी रायगढ़ पदस्थ किया गया है.
इसे भी पढ़ें :
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोरोना विस्फोट, 38 कोबरा जवान हुए संक्रमित
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ी सभाओं पर लग सकती है रोक, लॉकडाउन पर सीएम ने दिया बड़ा बयान