Chhattisgarh News: बलरामपुर जिले के नगर पंचायत कुसमी के अध्यक्ष के खिलाफ उसके ही पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष (Nagar Panchayat President) व सीएमओ द्वारा मिलकर शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है और 10 लाख रुपए के ट्रैक्टर की खरीदी 18 लाख रुपए में की जा रही है. नगर पंचायत में कमीशनखोरी चरम पर है और अध्यक्ष व सीएमओ की कार्यशैली के कारण नगर का विकास रुक गया है. ऐसे में 10 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है. कलेक्टर ने भी मामले में सत्यापन रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
10 लाख की ट्रैक्टर 18 लाख रुपए में खरीदी
बता दें, नगर पंचायत कुसमी में कांग्रेस की सरकार है. 15 वार्ड के नगर पंचायत में कांग्रेस के 8 व भाजपा के 7 पार्षद जीतकर आए थे और बहुमत के आधार पर कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष के रूप में गोवर्धन राम बैठाया गया था. संसदीय सचिव चिंतामणि महराज के करीबी नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा के साथ कांग्रेस के पार्षदों ने भी मोर्चा खोल दिया है. नगर पंचायत के दस पार्षदों ने कलेक्टर आर एक्का को ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों का आरोप है कि विगत चार वर्षों में अध्यक्ष व नगर पंचायत सीएमओ की मिली भगत के कारण विकास कार्य नहीं हो पाए. नगर पंचायत में सभी कार्यों में जमकर कमीशनखोरी चल रही है और शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है.
नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ के साथ मिलकर किया भ्रष्टाचार
पार्षदों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा ट्रैक्टर की खरीदी की गई है लेकिन जिस ट्रैक्टर की कीमत 10 लाख रुपए होनी चाहिए उसे 18 लाख रुपए में खरीदा गया. इस गड़बड़ी को लेकर 28 जून को परिषद की बैठक में सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने भी जमकर हंगामा किया था. पार्षदों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी अध्यक्ष की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है और ऐसे में अब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है. हैरानी की बात तो यह है कि अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में कांग्रेस के नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत पांच पार्षद शामिल है. इस मामले में कलेक्टर आर एक्का ने कहा कि पार्षदों ने आवेदन दिया है. सत्यापन के बाद सूचना जारी की जाएगी और अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
शिव प्रसाद बने नगर पंचायत राजपुर के अध्यक्ष
नगर पंचायत राजपुर में भी अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद रिक्त पद की पूर्ति के लिए फिलहाल शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. शासन स्तर से शिव प्रसाद को नगर पंचायत का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि, नगर पंचायत राजपुर में भाजपा ने बहुमत के साथ अपना अध्यक्ष बनाया था, लेकिन कांग्रेस के 6 पार्षदों द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दर्ज कराया गया था. अविश्वास प्रस्ताव के लिए कराए गए मतदान के दौरान क्रास वोटिंग हुई और भाजपा के पार्षदों ने भी अपने अध्यक्ष के खिलाफ मतदान किया. ऐसे में नतीजा कांग्रेस के पक्ष में चल गया था और भाजपा के अध्यक्ष सहदेव लकड़ा अपनी कुर्सी बचाने में नाकाम रहे. अध्यक्ष की कुर्सी खाली होने के बाद वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद शिवप्रसाद का नाम राज्य शासन को भेजा गया था. अब शासन द्वारा अध्यक्ष के रिक्त पद की पूर्ति तक नगर पंचायत का अध्यक्ष शिवप्रसाद को नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: सीएम भूपेश बघेल ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- 'डबल इंजन की सरकार से ट्रबल...'