Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन पर कॉलेज की छात्रा के साथ रेप के आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में पीड़िता ने कांकेर के कोतवाली थाने में शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला उजागर होते ही बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़े कर दिया है.


कॉलेज स्टूडेंट ने लगाया रेप का आरोप


दरअसल, बुधवार शाम को कोतवाली थाने में पीड़िता ने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन पर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाने में बताया कि कॉलेज में एडमिशन के समय रूहाब ने मदद की और इसके बाद अक्सर कॉल में बात करता था, लेकिन एक दिन रुहाब मेमन घूमने के बहाने लड़की को अपने कार में बैठा कर सिंगार भाट जंगल लेकर गया और सुनसान इलाके में गाड़ी रोक दी और रेप किया. घटना के बारे में किसी को न बताते की धमकी दी, लेकिन लड़की ने हिम्मत दिखाई और थाने में शिकायत कर दी.


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


इस मामले में कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट आई थी. पीड़िता ने रेप का रिपोर्ट लिखवाया है. इसके बाद आरोपी की तलाश कर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसको अब न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. 


क्या राहुल गांधी और प्रियंका छत्तीसगढ़ जाएंगे?


इधर बीजेपी ने मामले पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आदिवासी छात्रा का रेप का आरोप लगाया है. मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को कॉलेज की छात्रा के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया. रुहाब को उपचुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया है. लड़की जनजातीय समाज से है. क्या राहुल और प्रियंका छत्तीसगढ़ जाएंगे?


रुहाब मेमन के खिलाफ पार्टी ने लिया ये एक्शन


एनएसयूआई के नेता पर लगे गंभीर आरोप पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने रुहाब मेमन में पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया कि मामला सामने आते ही उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. ऐसे व्यक्ति की समाज और संगठन में जगह नहीं है. मैं पुलिस से खुद मांग करता हूं कि ऐसे व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा मिले. जैसे ही मामला संज्ञान में आया पुलिस ने भी तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


Jashpur News: चुनाव के पहले कांग्रेस में आंतरिक कलह! जशपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का हटाया बैनर-पोस्टर