Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखना पुलिस और निगम के लिए लंबे समय से चुनौती बनी हुई है. शहर के गुदरी चौक से थाना चौक के बीच मिश्रा होटल के बगल में नगर निगम द्वारा चयनित किए गए पार्किंग स्थल पर फुटपाथियों ने एक बार फिर से कब्जा कर लिया है. जिससे इस संकीर्ण मार्ग में हर रोज जाम की स्थिति निर्मित हो रही है. नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की शह पर यह पार्किंग स्थल एक बार फिर से अवैध कब्जे की भेंट चढ़ गया है.
अवैध कब्जे को मिल रहा बढ़ावा
गौरतलब है कि नगर निगम की तत्कालीन आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर नगर निगम के उड़नदस्ता दल के द्वारा कार्रवाई करते हुए पार्किंग स्थल से फुटपाथियों को हटाया गया था. जिससे यह संकीर्ण मार्ग चौड़ा हो गया है और उक्त स्थल पर चार पहिया चालकों के द्वारा अपनी वाहनों को खड़ी किया जा रहा था. नगर निगम के इस कार्रवाई की नागरिकों के द्वारा सराहना की थी. मगर आयुक्त के स्थानांतरण के बाद फुटपाथियों ने इस पार्किंग स्थल पर फिर से कब्जा कर लिया. नागरिकों ने कहा कि उनके द्वारा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पुनः अवगत कराया गया. मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नागरिकों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के कतिपय कर्मचारियों के द्वारा अस्थायी दखल शुल्क के नाम पर अवैध उगाही के लिए इस तरह के अवैध कब्जे को बढ़ावा दिया जा रहा है.
रिंग रोड में फिर से लगने लगी गुमटियां
अंबिकापुर नगर निगम की तत्कालीन आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाईं के सख्त निर्देश पर शहर के रिंग रोड़ के फुटपाथ में अवैध रूप से स्थापित किए गए गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की गई थी. मगर उनके स्थानांतरण होने के बाद रिंग रोड में एक बार फिर से गुमटियों और ठेलों का कब्जा शुरू हो गया है. निगम के उड़नदस्ता दल के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण रिंग रोड की हालत एक बार फिर से पहले जैसी हो रही है. फुटपाथ में कब्जा होने के चलते पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बचता है. सड़क के दोनों ओर ट्रकों का कब्जा होता है. जिसके चलते मार्ग संकीर्ण और खतरनाक हो रहा है. नागरिकों का आरोप है कि नगर निगम के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब लोगों को हिंदी भाषा में मिल रहा बिजली बिल, सॉफ्टवेयर हुआ अपडेट