Odisha Train Accident: सीएम भूपेश बघेल ने ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा, 'कवच' के दावे पर कही ये बात
Odisha Train Accident News: ओडिशा रेल हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेलवे मंत्री का इस्तीफा मांगा है. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं.
CM Bhupesh Baghel on Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद देशभर में मातम का सा माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज दुर्घटना स्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया. सैकड़ों लोगों की इस हादसे में जान चली गई है. हजार के करीब लोग घायल हो गए है. इतने बड़े हादसे के पीछे अबतक कारण पता नहीं चला है. इसपर विपक्ष की तरफ से केंद्र सरकार (Central government) पर सवाल उठाए जा रहे है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी इस मामले में जांच की बात कहीं है और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) से इस्तीफा मांग लिया है.
CM भूपेश बघेल ने कहा एक साथ चल रहे 2-2 ट्रेन
दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रायपुर में कांग्रेस (Congress)के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले रेल बजट (train budget) होता था उसे बंद कर दिया. बेसिक काम होना चाहिए था वो काम नहीं हो रहा है. जिस प्रकार से मालगाड़ी से टकराया. अभी तो जांच का विषय है. 2-2 ट्रेन एक साथ चला रहे है. मान लीजिए एक ट्रेन 65 बोगी लेकर चल रही है आपने 2 ट्रेन को जोड़ दिया तो 130 हो गया. तो बहुत लंबा हो जाता है. तो उसके कारण हो सकता है ये दुर्घटना हुई हो! लेकिन जांच का विषय है.
CM बघेल ने कहा केवल सजावटी कार्य हो रहे है
इसके आगे उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोग है हम देख भी रहे है कितनी ट्रेन बंद हुई? मालगाड़ी को निकालने के लिए यात्री ट्रेन बंद की गई. केवल सजावटी कार्य इन वर्षों में देखने को मिल रहा है. जो मूलभूत काम है वो हो नहीं रहा है. हो सकता है इसके कारण दुर्घटना हुई. मैं वहां गया नहीं हूं देखा नहीं हूं तो बोल नहीं सकता. लेकिन लगता है कि इस प्रकार से दुर्घटना हुई होगी.
BJP नैतिकता की बात करती है तो तत्काल इस्तीफा देना चाहिए
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश इससे शोकाकुल है. बीजेपी (BJP) जो नैतिकता की बात करती है. उनको तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. जो रेल मंत्री कहे है हम ऐसी तकनीक अपनाई है जो 400 मीटर दूर दूसरी पटरी में ट्रेन आ रही है तो अपने आप रुक जाती है. यहां तो तीन तीन ट्रेन टकरा गई उन्हीं के प्रदेश में. ओडिशा (Odisha) से आते हैं हमारे रेल मंत्री. ये तो निश्चित रूप से उनकी जिम्मेदारी बनती है. अब जिम्मेदारी निर्वहन करते है नहीं करते है ये देखने वाली बात है.
ट्रेन हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत
गौरतलब है कि शुक्रवार रात को उड़ीसा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में एक मालगाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इसके बाद से शनिवार दोपहर तक NDRF की टीम और ओडिशा के रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अबतक 250 से अधिक बॉडी बरामद हो चुकी है. इसके आलावा 900 लोग इस हादसे में घायल हुए है.
ये भी पढ़ें