Corona Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में पिछले तीन दिनों में 1200 से अधिक मरीज मिल चुके हैं और सोमवार को 698 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 222 नए केस मिले हैं. राज्य में लगाते पॉजिटिविटी दर भी बढ़ते ही जा रहा है. सोमवार को छत्तीसगढ़ में 27 हजार 646 सैंपलों की जांचने 698 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर 2.52 प्रतिशत हो गई है. राज्य के 28 में से 23 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो रायपुर में सर्वाधिक 222, बिलासपुर में 133 और रायगढ़ में 103 संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं दुर्ग 43, कोरबा 39, जांजगीर चांपा 26, राजनादगांव 18, मुंगेली 13, सरगुजा 12, सूरजपुर 22, जशपुर13, कबीरधाम 9, बेमेतरा 4, बालोद3, धमतरी 5, बलोदा बाजार 5, गरियाबंद 2, गौरेला पेंड्रा मरवाही 4,बलरामपुर 2, सुकमा 5, कांकेर में 5 और बीजापुर में 1 नए मरीज मिले है.
छत्तीसगढ़ के टॉप 5 कोरोना प्रभावित जिले
राजधानी रायपुर में 515 एक्टिव मरीज,बिलासपुर 364,रायगढ़ 357,दुर्ग 152 और कोरबा में 134 सक्रिय मरीज है. अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव 32,कबीरधाम 16, धमतरी 13,बलोदा बाजार 11,जांजगीर चांपा 95,मुंगेली 16, गौरेला पेंड्रा मरवाही 14,सरगुजा 17,कोरिया 15,सूरजपुर 53,जशपुर 50,अन्य राज्य 25 एक्टिव मरीज है। वहीं अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1942 तक पहुंच गई है.
बड़े आयोजनों और सभाओं पर लग सकती है रोक
सीएम भूपेश बघेल ने बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को कोरोना की तीसरी लहर मान लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए है. सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. बड़े आयोजन और सभाओं पर रोक लगाने की तैयारी चल रही है. लेकिन राहत इस बात की है 11 जिलों में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या 1 से 10 के बीच रही और आज कोरोना किसी की मौत नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: