कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्र सरकार लगातार इस पर नजर भी रख रही है. विदेशों से आने वाले यात्रियों पर भी सख्त निगरानी की जा रही है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी विदेश से सैकड़ों लोग आ रहे हैं. ऐसे में जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैयार है. अब तक इस जिले में 208 लोग विदेश से आ चुके हैं, जिनमें स्वास्थ्य विभाग ने 154 लोगों का पता लगाकर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की नसीहत दी है. हालांकि, चिंता की बात है कि इनमें से 28 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम खोज नहीं सकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 28 लोगों के नाम और नंबर गलत होने की वजह से उन्हें अब तक नहीं खोजा जा सका है.


11 लोगों में कोरोना के लक्षण
विदेश से आए 11 लोगों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं. संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. दरअसल, विदेश से आये 11 लोगों को सर्दी-खांसी की शिकायत थी, जिसको देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है.


ओमिक्रोन के 23 मामला
देश में ओमिक्रोन के अब तक 23 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से महाराष्ट्र में ही 10 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ऐसे में महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती राज्य होने के कारण छत्तीसगढ़ को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.


दुर्ग में ओमिक्रोन मरीज की पुष्टि नहीं
दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि अभी दुर्ग जिले में ओमिक्रोन के मरीज की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. हालांकि कुछ लोग दूसरे राज्य से और विदेशों से आ रहे हैं उस पर हमारी टीम नजर बनाए हुए हैं. इन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया है.


ये भी पढ़ें:


Lockdown in Delhi: तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ा सवाल- क्या फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें- क्या बोले अरविंद केजरीवाल?


जानिए- मुसलमान से हिंदू बने वसीम रिज़वी कहां तक पढ़े हैं, पिता क्या काम करते थे?