कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. भारत सरकार भी इसको लेकर कई कदम उठा रही है. नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. भूपेश बघेल ने सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने हवाई सेवा बंद करने की भी मांग की है.
सीएम ने रायपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि जिन देशों से नया वेरिएंट फैल रहा है, उन देशों की हवाई सेवा को बंद करना चाहिए. वहां से यात्री आएंगे तो कोरोना संक्रमण देश में फैलाएंगे. बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोरोना की पहली लहर में भारत सरकार कड़े कदम उठाती तो कोरोना नहीं आता. बघेल ने सलाह देते हुए कहा कि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता में यात्रियों को क्वारंटीन करना चाहिए. एक छोटी से गलती नहीं हुई होती तो देश भर में कोरोना नहीं फैलता. ये वहीं गलती फिर से ना हो इस लिए हमने भारत सरकार से अपील की है. प्रभावित देशों से यात्री ना आने दें, जरूरी हैं तो क्वारंटीन करें.
3 दिन में विदेश से लौटे 166 यात्री
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते तीन दिनों में विदेश से 166 यात्री लौटे हैं. इसमें से अकेले रायपुर के 78 यात्री हैं. इनमें से 2 यात्री ब्रिटेन से आए हैं.
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 दिनों में विदेश से लौटने वाले यात्रियों की सूची प्रदेश को उपल्ब्ध कराई गई है. राहत की बात ये है की स्वास्थ्य विभाग ने सभी यात्रियों की पहचान कर ली है. सभी यात्रियों को 7 दिन तक ऑब्जरवेशन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: