Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कई बीजेपी में शामिल
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कई बीजेपी में शामिल हो गए.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं द्वारा दल बदल करने का दौर जारी है. गुरुवार को कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के महेंद्रगढ़ में बड़ा झटका लगा है. यहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
वहीं पूर्व पार्षद वार्ड विनोद जांगड़े और डॉ पालीवाल बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और कोरबा प्रत्याशी सरोज पांडेय की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए. ओमप्रकाश विश्वकर्मा झगराखांड नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. इससे एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
बस्तर में पाला बदल करने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
वहीं दूसरी ओर बुधवार को नामांकन सभा के दौरान मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेसी मेयर सफिरा साहू समेत 5 कांग्रेसी पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, इसके बाद से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य और निगम सभापति कविता साहू ने सफिरा साहू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें प्रदेश की सबसे भ्रष्ट महापौर बताया है.
इसके साथ ही सुशील मौर्य और कविता साहू ने यह भी आरोप लगाया है कि महापौर निधि में किए गए करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की फाइल खुलने के डर से सफिरा साहू ने बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं बीजेपी में एंट्री करने के बाद अब इस फाइल की जांच के लिए चुनाव से पहले हल्ला बोल रहे बीजेपी के पार्षदो ने भी अपना मुंह बंद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: