Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हर रोज औसतन 5-6 लोगों की जा रही है कोरोना से जान, आंकड़े काफी डरावने
छत्तीसगढ़ में इस महीने अबतक 146 लोगों की मौत हो चुकी है औसतन राज्य में हर दिन 5-6 संक्रमितों की मौत हो रही है. इसमें कोरोना वैक्सीन न लेने वालों की संख्या ज्यादा है.
Corona Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा चिंताजनक रफ्तार से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 19 संक्रमितों की मौत हो गई है और इस महीने अबतक 146 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी औसतन राज्य में रोजाना 5-6 संक्रमितों की मौत हो रही है. वहीं इसमें भी वही लोग अधिकांश शामिल है जिन्होंने कोरोना से सुरक्षा का टीका नहीं लगाया है. दरअसल सोमवार को स्वास्थय विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में सोमवार को 45 हजार 626 सैंपलों की जांच में से 4509 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रदेश की प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 9.88 प्रतिशत रह गई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 957 नए पॉजिटिव मरीज मिले है और इसके अलावा 13 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले है.
इन जिलों में कोरोना से हालत बिगड़े
दुर्ग 710,राजनांदगांव 337,बालोद 125,धमतरी 129,बिलासपुर 168,रायगढ़ 197,कोरबा 165, जांजगीर चांपा 321,सरगुजा 136,बस्तर 169,कोंडागांव 148 और कांकेर 175 नए मरीज मिले है. अन्य जिलों के आंकड़ों की बात करें तो बेमेतरा 62,कबीरधाम 42,बलौदाबाजार 54,महासमुंद 78,गरियाबंद 30,,मुंगेली 27, गौरेला पेंड्रा मरवाही 48,कोरिया 76,सूरजपुर 79,बलरामपुर 20,जशपुर 48,,दंतेवाडा 50,सुकमा 55,नारायणपुर 20 और बीजापुर 83 नए मरीज मिले है.छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार 74 है
रायपुर और दुर्ग जिले में 4-4 संक्रमितों की मौत
सोमवार को छत्तीसगढ़ में 19 संक्रमितों ने जान गंवाई है. ये 2022 का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना के नए मामलों में राहत दिखने लगी है लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक है. पिछले 24 घंटे में रायपुर और दुर्ग जिले में 4-4 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके अलावा राजनांदगांव 1,बेमेतरा 1,रायपुर 4,धमतरी 1,महासमुंद 1,बिलासपुर 1,जांजगीर चांपा 3,कोरिया 1,जशपुर 1 और बस्तर में एक की मौत. अब राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 13 हजार 746, इनमे से 146 लोगों की मौत केवल 24 दिनों में हुई है.
वैक्सिन नहीं लगवाने वालों की हो रही मौत
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कोरोना से मौत के आंकड़े पर बोले कि कोरोना वैक्सिन का निश्चित रूप से फायदा हो रहा है. राज्य में कोरोना से उन्हीं की मौत हो रही जो वैक्सीन नहीं लगवाया है. राज्य में इस महीने अधिकांश वैक्सिन नहीं लगाने वाले मरीजों की मौत हुई है और जो अन्य बीमारियों के चपेट में थे.
यह भी पढ़ें:
‘राज्यों पर कंट्रोल करना चाहती है बीजेपी’, IAS कैडर नियमों में संशोधन पर सीएम बघेल का बयान